India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime News: हरियाणा में गुंडागर्दी सरेआम चल रही है, कोई किसी की राह चलते पीट देता है तो कोई किसी की दिन दिहाड़े हत्या कर देता है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के स्कूल से सामने आया है। दरअसल, डालावास राजकीय हाई स्कूल के हेडमास्टर ने स्कूल में कार्यरत एक जेबीटी अध्यापक और पीटीआई सहित तीन लोगों पर उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने के आरोप लगाए। यह ऐसा हरियाणा का पहला मामला नहीं है ऐसे और भी कई मामले सामने आए हैं। जबकि हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर हरियाणा सरकार ने भी सख्ती बरतनी शुरू कर दी है ।
Haryana IPS Transfer: हरियाणा में यौन शोषण के आरोपी समेत 28 अधिकारियों का हुआ तबादला
सूत्रों के मुताबिक हरियाणा में हेडमास्टर ने मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने हेडमास्टर की शिकायत पर शिक्षक सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। और हरियाणा पुलिस ने इसपे जांच भी शुरू कर दी है । पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है, ताकि मामले का खुलासा किया जा सके। अभी इस बात का खुलासा नहीं सका है कि एक हेडमास्टर की इतनी बेरहमी से पिटाई क्यों की गई है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में अध्यापक दलबीर सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर को राजकीय हाई स्कूल में तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। जेबीटी अध्यापक ने उस पर हमला करने की शुरुआत की, उसके बाद डालावास निवासी एक व्यक्ति ने उसका गला दबाया। इसके अलावा पीटीआई ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहां मौजूद एक अध्यापक ने बड़ी मुश्किल से उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया। दलबीर सिंह ने उक्त तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।