होम / Nuh Crime: डिपो होल्डर अल्ताफ की ऐसी तानाशाही, लूटता रहा गरीबों का राशन, मारपीट का भी मामला आया सामने

Nuh Crime: डिपो होल्डर अल्ताफ की ऐसी तानाशाही, लूटता रहा गरीबों का राशन, मारपीट का भी मामला आया सामने

BY: • LAST UPDATED : December 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Nuh Crime: हरियाणा के नूह से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, हरियाणा के नूंह जिले के रीठोडा गांव में डीपो होल्डर, अल्ताफ अपनी तानाशाही से गरीबों का राशन लूट रहा है। उसकी मनमानी और अत्याचार की कहानी जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आपको बता दें कि नूंह जिले के रीठोडा गांव में डीपो होल्डर अल्ताफ  द्वारा गरीबों के राशन में व्यापक घोटाला और मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में दी गई है।

  • जुल्म सह रहे ग्रामीणों ने उठाई आवाज
  • प्रशासन भी है मोन

Haryana Weather Update: हरियाणा में जमकर बरसेंगे बादल, ओले पड़ने के भी आसार, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

जुल्म सह रहे ग्रामीणों ने उठाई आवाज

ग्रामीणों ने डीपो होल्डर के द्वारा की जा रही मनमानी और गाली-गलौज और मारपीट की घटनाओं को लेकर आवाज उठाई है। ग्रामीणों का कहना है कि अल्ताफ राशन वितरण में  काफी लापरवाही बरत रहा है।  वो सही मात्रा में राशन नहीं देता, और जो देता है वो भी घटिया किस्म का होता है।  इसके अलावा, वो गरीबों के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज भी करता है। ये सब कुछ उनके द्वारा सहन किया जा रहा है, सिर्फ इसलिए क्यूँकि वो गरीब हैं, और उनको राशन की जरूरत है।

Manmohan Singh Passed Away : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, 92 वर्ष की आयु में एम्स में ली अंतिम सांस 

प्रशासन भी है मोन

कार्ड धारक जब राशन लेने जाते हैं वो राशन नहीं देता, और गालियाँ देता है। गांव के गरीब लोगों का कहना है कि इस मामले की शिकायत प्रशासन में भी की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।  क्या प्रशासन इस घोटाले को अनदेखा करेगा। क्या गरीबों को न्याय मिलेगा।  क्या प्रशासन इस घोटाले पर जल्द  कार्रवाई  करेगा और  दोषियों  को  सजा  मिलेगी। इस बात का जवाब देना तो मुश्किल है लेकिन जनता तक ये बात पहुँचाना बेहद जरूरी था।

Mountaineer Marendra Yadav : सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियां फतह कर पर्वतारोही नरेंद्र यादव ने बनाया विश्व रिकार्ड अंटार्कटिका