होम / Fatehabad: फतेहाबाद में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी! आक्रोशित हुआ सिख समाज, कर डाली बड़ी मांग

Fatehabad: फतेहाबाद में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी! आक्रोशित हुआ सिख समाज, कर डाली बड़ी मांग

BY: • LAST UPDATED : December 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad: आज के दौर में सांप्रदायिक दंगे होना बेहद आम बात हो गई है। ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जो जानबूझ कर कुछ ऐसी हरकतें करते हैं जिससे एक न एक समुदाय भड़क ही जाता है। हाल ही में एक ऐसी खबर हरियाणा के फतेहबाद से सामने आई है जहाँ सिख समुदाय को ठेस पहुंची है। दरअसल, फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के स्कूल ढाणी स्थित गुरुद्वारा साहिब में एक शख्स द्वारा गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की गई है। इस घटना के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रतिया सदर थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है और जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई की मांग भी की है।

  • इस तरह सिख समुदाय को पहुंचाई ठेस
  • जानिए पूरा मामला

Vikrant Massey: ‘2025 में आखिरी बार…, बड़े परदे के इस ब्लॉकबस्टर हीरो ने इंडस्ट्री को कहा अलविदा, कर दिया बड़ा ऐलान

इस तरह सिख समुदाय को पहुंचाई ठेस

सूत्रों के मुताबिक रतिया के गांव स्कूल ढाणी के गुरुद्वारा दशमेश सभा के प्रबंधक कमेटी का प्रतिनिधि मंडल आज शाम को रतिया सदर थाने पहुंचा। यहाँ पहुंचकर प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस को सूचना दी कि एक अनजान शख्स ने गुरुद्वारा साहिब में घुसकर गुरु ग्रंथ साहिब के अंग फाड़कर बेअदबी की है। उन्होंने बताया कि ये घटना रविवार दोपहर 11:00 बजे की है। इस घटना के बाद पुलिस भी जांच पड़ताल में जुट गई है।

Haryana Leader of Opposition: नेता प्रतिपक्ष भी नहीं चुन पा रही कांग्रेस, हुड्डा को भुगतनी पड़ेगी सजा, CM सैनी ने दिए बड़े आदेश

जानिए पूरा मामला

शिकायत के दौरान सिख कमेटी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब ऊपरी मंजिल पर सुशोभित हैं। वहीं घटना के दौरान गुरुद्वारा के सेवादार नीचे थे। इस दौरान शख्स माथा टेकने के लिए ऊपर गया और बाद में वापस आ गया। इसके बाद ऊपर कोई नहीं गया। शाम को जब सेवादार ऊपर गए तो वहां देखा गया कि पावन अंग फटे हुए मिले। इसके बाद युवक की काफी तलाश की गई लेकिन उसके बारे में पता नहीं चला।

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि इस घटना से सिख समाज काफी गुस्से में है और इसी के चलते पुलिस से आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में 295 ए के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग करने के लिए वह थाने पहुंचे हैं। इसके बाद घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया। जिसमे देखा गया कि वो शख्स चोरी के मकसद से वहां पहुंचा था।

Jind Road Accident : जींद जिले में अलग-अलग सड़क हादसों में दो ने गंवाई जान, दस घायल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT