India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News: आज के दौर में अपराध चरम पर है और हालात यूँ हैं कि अपने अपनों के खून के प्यासे हैं। ऐसा ही एक मामला जींद के एक छोटे से गाँव से सामने आया है। दरअसल, जींद के घोघड़ियां गांव में बाइक लेकर जाने पर दो भाईयों में विवाद छिड़ गया। जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई की छाती पर वार करके उसे मौत के घाट उतार डाला। बाद मौके पर पुलिस को सूचना दी गई उसके बाद उचाना थाना पुलिस ने बड़े भाई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
इलाके के ही एक व्यक्ति ने जानकारी दी कि वो साढ़े नौ बजे अपने घर पर था। इस दौरान उनके घर पर विक्रम पुत्र होशियार सिह जो नाते में उसका भतीजा लगता है। वो आया हुआ था। इसके कुछ देर बाद विक्रम का छोटा भाई साहिल भी वहां पर आ गया और विक्रम से बाइक मांगने लगा। इतनी सी बात पर दोनों भाइयों में झगड़ा हो गया झगड़ा इतना बढ़ गया की मारपीट की नौबत आ गई। विक्रम और साहिल का झगड़ा हुआ तो उन्होंने दोनों को समझाकर भेज दिया। इसके कुछ समय बाद विक्रम दोबारा साहिल के पास आया और विक्रम ने साहिल को आंगन में नीचे गिरा कर ऊपर बैठ गया। इसके बाद विक्रम नें पेंट की जेब से चाकू निकलाकर साहिल की छाती में मारा।
वारदात को अंजाम देने के बाद विक्रम मौके से फरार हो गया। इस वारदात के तुरंत बाद ही घायल को नजदीक के नागरिक अस्पताल पहुँचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने साहिल को मृत घोषित कर दिया। उचाना डीएसपी नवीन संधू ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का नागरिक अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
खरखौदा के एनएच तीन सौ चौतीस बी बरोणा रोड बायपास पर भिड़ी 5 बड़ी गाड़ियां,…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident : पानीपत के गांजबड़ गांव के पास जीटी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : समालखा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hisar Road Accident : हांसी में सड़क हादसे में एक…
चिंतन शिविर में महिला एवं बाल विकास के हर पहलू की गई बारीकी से चर्चा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anil Vij on Dallewal Health : हरियाणा के कैबिनेट मंत्री…