India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunangar Radaur : यमुनानगर के रादौर में ओवरलोड वाहन चालकों के हौंसले किस कदर बुलंद हैं, इसकी एक बानगी उस समय नजर आई जब इंफोर्समेंट की टीम द्वारा पकड़े गए पांच ट्रकों में से एक ट्रक चालक अपने साथ लेकर फरार हो गया। दरअसल खनन सामग्री लेकर सड़क से गुजर रहे ओवरलोड ट्रकों पर इंफोर्समेंट की टीम देर रात कार्रवाई कर रही थी।
इस दौरान टीम ने मौके से पांच ओवरलोड ट्रकों को पकड़ लिया और कार्रवाई के लिए पुलिस थाने में लेकर पंहुची, लेकिन इस दौरान एक ट्रक चालक अपने ट्रक को लेकर फरार हो गया। पकड़े गए ट्रकों के पीछे से नंबर भी गायब मिले। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी राजिंद्र सिंह ने बताया कि इंफोर्समेंट की टीम द्वारा रादौर इलाके में विशेष चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान टीम ने पांच ओवरलोड को ट्रको को पकड़ा था जिसके बाद टीम पकड़े गए गए ट्रकों को थाने में लेकर आए थे, लेकिन इसी दौरान एक ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी गाड़ी को तेजी के साथ लेकर फरार हो गया। जिसके मालिक व चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पकड़े गए ट्रकों के पीछे से नंबर भी गायब दिखे, जिससे यह ट्रक दुर्घटना कर आसानी से फरार हो जाते हैं। इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में भी कार्रवाई की जा रही है और सड़क से गुजर रहे ऐसे ट्रकों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
POCSO Act Case : किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को 12 साल कैद, 95 हजार रुपए जुर्माना