India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Drug Smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम ने सिवाह स्थित नये बस स्टेंड के पास नाकाबंदी कर एक नशा तस्कर को 1 किलो 500 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोनवीर निवासी रिठ संभल यूपी के रूप में हुई। आरोपी अफीम को यूपी के मुरादाबाद से कम कीमत पर खरीदकर तस्करी कर लाया था।
पुलिस टीम ने नशा सप्लायर के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए रविवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। एंटी नारकोटिक्स सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार देर शाम विशेष सूचना मिली की सोनवीर निवासी संभल यूपी मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए पानीपत सिवाह नये बस स्टैंड पर आएगा।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने सिवाह स्थित नए बस स्टेंड के नजदीक नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात बस स्टेंड के गेट की और से एक संदिग्ध किस्म का युवक काले रंग का पीठू बैग लेकर आया। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सोनवीर पुत्र राम किशन निवासी रिठ संभल यूपी के रूप में बताई।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ सौरव कुमार की मौजूदगी में बैग की तलाशी ली तो बैग के अंदर पॉलीथिन से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 1 किलो 500 ग्राम पाया गया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी ने पुलिस को बताया वह शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त अफीम यूपी के मुरादाबाद से कम कीमत पर खरीद कर लाया था। वीरवार को वह अफीम को लेकर पानीपत आसपास के क्षेत्र में बेचने के लिए आया था।
Minor Gang Rape : हिसार जिला में घर में घुसकर नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…