India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler : सीआईए टू पुलिस टीम ने संजय कॉलोनी पानीपत में रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी कर बाइक सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे 510 ग्राम चरस बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपी नशा तस्कर की पहचान विजय निवासी साईं कॉलोनी के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत सीआईए टू पुलिस की एक टीम शनिवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान एनएफएल नाका के पास मौजूद थी।
टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक स्पलेंडर बाइक पर मादक पदार्थ लेकर गोहाना रोड की और से संजय कॉलोनी रेलवे फाटक की तरफ जाएगा। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने संजय कॉलोनी में रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म का एक युवक स्प्लेंडर बाइक पर गोहाना रोड की तरफ से आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने पास आने पर बाइक को रुकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विजय पुत्र रामकिशन निवासी साईं कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ योगेंद्र मान की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई जींस की पेंट की जेब से चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन करने पर 510 ग्राम पाया गया।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना मॉडल टाउन में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त चरस शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में यूपी निवासी एक युवक से कम कीमत पर खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। पूछता के बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Panipat News : पेड़ पर फंदे से लटका मिला नौ साल के बच्चे का शव
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Beer Canter Seize : महेंद्रगढ़ में आज सीआईए पुलिस ने अवैध…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Taunts MSP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
27 और 28 दिसंबर को कुछ जिलों में ओले गिरने और बूंदाबांदी के आसार India…
सोनीपत में लगातार दूसरे दिन महसूस हुए भूकंप के झटके, जिला हुआ संवेदनशील India News…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Grandfather Raped : हरियाणा में लगातार रिश्ते शर्मसार होते नजर आ…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Rapid Firing : हरियाणा में अपराध का ग्राफ नित…