होम / Drunk Conductor: नशे में धुत्त था कंडक्टर, नहीं काटा टिकट फिर… हुआ बवाल

Drunk Conductor: नशे में धुत्त था कंडक्टर, नहीं काटा टिकट फिर… हुआ बवाल

• LAST UPDATED : November 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drunk Conductor: शनिवार को महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा और सेवा में एक बड़ी लापरवाही सामने आई, जब एक नशे में धुत्त परिचालक ने अपनी ड्यूटी का ठीक से पालन नहीं किया। परिचालक राजपाल ने सुबह 11:30 बजे बस को महेंद्रगढ़ से अटेली रूट पर चलाया। रास्ते में कुछ यात्रियों को बिना टिकट काटे ही यात्रा कराई, और जो टिकट दिए, उनमें से किराए के पैसे भी नहीं लिए गए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि परिचालक ने टिकट मशीन को बस के केबिन में ही रख दिया था और यात्रियों की टिकट काटने की मांग को पूरी तरह से अनसुना कर दिया।

लापरवाही नहीं हो रही थी खत्म

दोपहर में बस जब अटेली से वापस महेंद्रगढ़ पहुंची, तब भी परिचालक की यही लापरवाही जारी रही। यहां तक कि दोपहर दो बजे तीसरी बार उसी रूट पर बस चलाने के दौरान भी यही स्थिति रही। यात्रियों ने परिचालक की इस गैरजिम्मेदाराना हरकत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे घटना का संज्ञान लेकर अधिकारियों ने परिचालक को तुरंत सस्पेंड कर दिया।

Haryana Government: इन दो क्षेत्रों की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित, बढ़ते AQI को लेकर हरियाणा सरकार की अपील

बस स्टैंड पर हुई इस लापरवाही के लिए केवल परिचालक ही नहीं, बल्कि बस स्टैंड पर मौजूद अन्य कर्मचारी भी जिम्मेदार माने जा रहे हैं। परिचालक को अपनी हर यात्रा के बाद रजिस्टर में एंट्री करनी होती है, जिसमें टिकटों का विवरण और बस का आगमन व प्रस्थान का समय दर्ज करना अनिवार्य है। इसके बावजूद किसी भी कर्मचारी या बस स्टैंड प्रभारी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इतना ही नहीं, बस चालक राजकुमार ने भी परिचालक की इस लापरवाही की शिकायत नहीं की, जो कि एक गंभीर मुद्दा है।

अधिकारियों ने बताया

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर यात्रियों की सुरक्षा और सेवा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के बाद वे विशेष निगरानी अभियान चलाएंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न हो, ताकि यात्रियों को परेशानी न उठानी पड़े और बस सेवाओं में सुधार हो सके।

Kumari Selja: ‘बीजेपी डूबी जश्न में…’, किसानों को डीएपी नहीं मिलने पर कुमारी सैलजा का तीखा वार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT