होम / Fatehabad News : बेटे के साथ जमीन विवाद के चलते पिता ने खाया जहरीला पदार्थ, पांच पेज का सुसाइड नोट मिला 

Fatehabad News : बेटे के साथ जमीन विवाद के चलते पिता ने खाया जहरीला पदार्थ, पांच पेज का सुसाइड नोट मिला 

• LAST UPDATED : September 7, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fatehabad News : फतेहाबाद के पुराना बस स्टैंड के सामने गांव चौबारा निवासी सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मी सरजीत ने बेटे के साथ जमीन विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान सरजीत की मौत हो गई।

Fatehabad News : पिता जमीन वापस अपने नाम करवाना चाहते थे

पुलिस को दिए बयान में मृतक की बेटी निर्मला देवी ने बताया कि उसके पिता सरजीत (63) रोडवेज से सेवानिवृत्त थे। उसके पिता व भाई सतीश की आपस में नहीं बनती थी और अक्सर झगड़ा रहता था। निर्मला देवी ने पुलिस को आगे बताया कि उसके पिता ने अपने हिस्से की जमीन भाई के नाम करवा दी थी, लेकिन अब पिता जमीन वापस अपने नाम करवाना चाहते थे, पर भाई सतीश ऐसा नहीं करवा रहा था।

घर में भाभी की मां व ताऊ की दखलअंदाजी रहती थी

घर में भाभी पुनीत, भाभी की मां मनजीत, भाभी के ताऊ वेदपाल की दखलअंदाजी रहती थी और परेशान किया जा रहा था। परेशानी के चलते पिता ने पुराना बस स्टैंड के सामने जहर खा लिया। वहीं मृतक के पास से पुलिस को पांच पेज का सुसाइड नोट भी मिला है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं  पुलिस ने गांव भैणी बादशाहपुर निवासी निर्मला देवी के बयान पर मृतक के बेटे सतीश, बहू पुनीत, समधन मनजीत व बहू के ताऊ वेदपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को लेकर गहनता से जांच शुरू कर दी है।

Rohtak News : पानी की होद में डूबने से ट्रैक्टर चालक की मौत

Panipat Vinod Bharada Murder Case : पानीपत के कारोबारी विनोद भराड़ा हत्या कांड में आरोपी को हथियार दिलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT