India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana-Ambala: हरियाणा के अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर एक ऐसा हादसा पेश आया जिसे देख RPF वालो के होश उड़ गए। दरअसल देर शाम ट्रेनों में यात्रियों की चैकिंग की जा रही थी। उसी दौरान RPF द्वारा चैकिंग करने पर एक यात्री के पास दो किलो सोना पाया गया वहीं दूसरे यात्री से पांच लाख रुपए नकदी मिला। इस जानकारी के बाद ट्रैन के कोच में हड़कंप मच गया । इस घटना के फ़ौरन बाद ही इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई और आगे की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि यह दोनों यात्री अमृतसर के निवासी हैं वहीं इन दोनों का काम भी आभूषण और कपड़ो का है ।
दरअसल, हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में सभी जाँच एजेंसियाँ एक्टिव हो चुकी हैं । स्टेशन व ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। ऐसे में कल अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर RPF द्वारा ट्रेनों में चैकिंग अभियान चलाया गया। ऐसे में ही ट्रेन में चैकिंग के दौरान एक यात्री से दो किलो सोना और दूसरे यात्री से पांच लाख रुपए नकदी बरामद किए गए हैं। आरपीएफ ने हैरान कर देने वाली बात यह बताई है कि दो किलो सोने की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी है।
इस घटना की जानकारी आरपीएफ इंचार्ज जावेद खान ने दी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा चुनाव को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह आदेश मिला था कि चुनाव के समय कुछ असामाजिक तत्व चुनाव को प्रभावित करने के लिए गड़बड़ियां करते हैं, जिससे चुनाव में दिक्कत आए। इस बात को मुख्यालय द्वारा गंभीरता से लिया गया है। चुनाव के समय बोर्डर सील कर दिए जाते हैं। जिसके कारण आपराधिक प्रकार के व्यक्ति ट्रेन से सफर करते हैं। क्योंकि ट्रेन आसानी से हर स्टेट को पार करती है।
इसीलिए जो टीम तैयार की गई थी, उसी टीम द्वारा कल ट्रेन संख्या 1 में लुधियाना से चलने के बाद चैकिंग की गई, तो कोच नंबर बी 2 में व्यक्ति गगनदीप को चैक किया गया। चैकिंग में उनके पास से दो किलो सोना मिला।और कुछ नगदी भी बरामद की गई ।इस घटना के बाद कार्यवाही जारी है जल्द ही इस पर एक्शन लिया जाएगा ।
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…