होम / Sonipat Crime News : बुजुर्ग को शराब में जहरीला पदार्थ पिलाकर की हत्या

Sonipat Crime News : बुजुर्ग को शराब में जहरीला पदार्थ पिलाकर की हत्या

• LAST UPDATED : September 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat Crime News : सोनीपत में जमीन संबंधी विवाद में बुजुर्ग को शराब में जहरीला पदार्थ पिलाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी मुताबिक सोनीपत के गांव मलिकपुर निवासी कृष्ण ने सिविल लाइन थाना पुलिस को बताया कि उनके पिता रामधन (61) शनिवार को घर से सोनीपत के लिए गए थे, काफी देर तक वह वापस घर नहीं लौटे। हर संभावित स्थान पर उनकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

Sonipat Crime News : चार लोगों ने शराब में जहर पिला दिया

वहीं रविवार को उनके पास सूचना आई कि उनके पिता ने बस अड्डे के पास जहरीला पदार्थ पी लिया है। तभी तुरंत वो परिवार सहित नागरिक अस्पताल में पहुंचे , जहां उन्हें पता चला कि उनके पिता को चार लोगों ने शराब में जहर पिला दिया है। उनके पिता की मौत हो चुकी थी। बेटे का आरोप है कि शराब में जहर पिलाने वाले लोगों को अजय और बलराम ने भेजा है। मृतक के बेटे कृष्ण ने बताया कि उन्होंने उनसे चार बीघा जमीन खरीदी थी। उस जमीन पर रास्ते को लेकर उनके साथ विवाद है।

Car Crushed Peoples : गोहाना रोड पर तेज रफ्तार कार ने दामाद-ससुर सहित 3 को कुचला

Haryana Crime News: हरियाणा से आया दिल दहला देने वाला मामला, मां और बेटे की हुई दर्दनाक मौत

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT