होम / Haryana Gangwar: हरियाणा बना ‘बदला’पुर, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, धड़ाधड़ चली गोलियां

Haryana Gangwar: हरियाणा बना ‘बदला’पुर, पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, धड़ाधड़ चली गोलियां

BY: • LAST UPDATED : December 9, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Gangwar: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सोमवार यानी आज तड़के सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई। दरअसल ये मामला रोहतक का है जहाँ जींद बाईपास पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। आपको बता दें इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी है। वहीं गोली लगने के बाद उन्हें इलाज के लिए रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें इन बदमाशों का हाथ रोहतक में हुई बारात पर फायरिंग और फाइनेंसर की हत्या में था।

  • बदमाशों के लगी 4-4 गोलियां
  • पुलिस सिपाही को मारी थीं गोलियां

Bangladesh Crisis: बांग्लादेश को विभाजित करने के लिए…, हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर गरजे प्रवीण तोगड़िया

बदमाशों के लगी 4-4 गोलियां

आपकी जानकारी के लिए बता दें बदमाशों की पहचान फतेहाबाद के गांव टिब्बी निवासी जसबीर और खरखौदा निवासी साहिल के रूप में हुई है। दरअसल, पुलिस की CIA 2 टीम आरोपियों की तलाश में कई समय से छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान मंजीत डीघल की हत्या के दो आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत गंभीर है। इस दौरान रोहतक में जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस की 4 – 4 गोलियां बदमाशों को लगी हैं। बताया जा रहा है कि सीने में गोली लगने से दोनों के बचने के आसार कम है।

Selja Took A Dig At Mahipal Dhanda : कहा-देश और प्रदेश में हर और आग लगी हुई है..किसान परेशान..भाजपा नेताओं…जानें आगे क्या बोलीं सैलजा  

पुलिस सिपाही को मारी थीं गोलियां

आपको बता दें इन बदमाशों ने एक पुलिस सिपाही की हत्या कर दी थी उसके बाद एक गैंग ने खुद इस वारदात की जिम्मेदारी ली थी। दरअसल ये मामला 6 दिसंबर का था। रोहतक के किलोई गांव में स्कॉर्पियो पर सवार होकर बदमाश शादी समारोह में शामिल हो गए। उसके बाद इन्होने पुलिस सिपाही पर धड़ाधड़ गोलियां बरसाईं। इस दौरान शादी समारोह में शामिल झज्जर के एक फाइनेंसर की मौत हो गई थी। फाइनेंसर को 7 से 8 गोलियां लगी थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। उसकी पहचान झज्जर के डीघल गांव निवासी मंजीत के रूप में हुई थी। घायल मंजीत बालम गांव का रहने वाला था।

Bhupinder Singh Hooda : हुड्डा का भाजपा पर पलटवार, बोले – हमारे ऊपर ‘कटाक्ष’ करने वाले अपनी ‘उपलब्धियां’ बताएं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT