होम / Haryana Gangster: नरवाना में पुलिस-बदमाशों के बीच हुई ऐसी मुठभेड़, कार छोड़ फरार हुए कुख्यात

Haryana Gangster: नरवाना में पुलिस-बदमाशों के बीच हुई ऐसी मुठभेड़, कार छोड़ फरार हुए कुख्यात

BY: • LAST UPDATED : November 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Gangster: हरियाणा में बढ़ता अपराध प्रदेश की प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गया है। ऐसे में हरियाणा के जींद में शुक्रवार रात को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जैसे ही बदमाशों की नजर पुलिस पर पड़ी वैसे ही पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग की और गाड़ी लेकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि उस दौरान बदमाशों ने अपनी कार पंजाब की ओर भगा ली। इस दौरान पुलिस ने भी गोली चलाई, जो कि बदमाशों की कार में लगी।

  • कार को छोड़ हुए फरार
  • जानिए पूरा मामला

Pakistan Violence: पाकिस्तान में एक दूसरे की जान के दुश्मन बने शिया-सुन्नी, 122 की हुई मौत, घायलों की कोई गिनती नहीं

कार को छोड़ हुए फरार

चूहे बिल्ली के इस भागम भाग वाले खेल में पुलिस ने जैसे ही फायरिंग की तो इस दौरान गोली बदमाशों की कार पर जा लगी। इसके बाद बदमाश कार को छोड़ कर जंगल की तरफ फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं उस कार में एक तलवार और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

Bhiwani News : फेरों की चल रही थी तैयारियां कि दूल्हे को बैरंग लौटना पड़ा, आखिर ऐसा क्यों, पढ़ें पूरी खबर

जानिए पूरा मामला

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात को नरवाना में बिजली निगम कार्यालय के पास पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो बदमाशों ने गोहाना के एक व्यापारी से फिरौती मांगी थी। फिरौती की रकम उसे नरवाना शहर के विश्वकर्मा चौक पर दी जानी थी। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना सोनीपत सीआईए को मिली और बदमाशों द्वारा रात को तय किए गए समय पर पुलिस भी विश्वकर्मा चौक पर पूरी प्लानिंग के साथ पहुंच गई। बदमाशों ने जब वहां पुलिस की गाड़ी देखी तो फायरिंग शुरू कर दी। वहां से वो अपनी गाड़ी में सवार होकर पंजाब की तरफ भाग गए। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया।

CM Saini की वर्ल्ड बैंक के प्रतिनिधिमंडल के साथ अहम बैठक..नदियों को जोड़ने के लिए बनाई जाएगी योजना, इन योजनाओं पर भी होगा काम 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT