India News Haryana (इंडिया न्यूज), Goldy Brar: हरियाणा के चंडीगढ़ में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। दरअसल, चंडीगढ़ में बम धमाके करने के मामले में शुक्रवार रात हिसार एसटीएफ ने गोल्डी बराड गैंग के दो साथियों को मुठभेड़ में पकड़ लिया है। माना जा रहा है की इन दोनों का ही चंडीगढ़ में हुए धमाके में बड़ा हाथ था। सूत्रों के मुताबिक दोनों के पैर में गोली लगी है। इसके बाद दोनों को ही नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आपको बता दें पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से 20 से ज्यादा राउंड फायर हुए। वहीं एसटीएफ के दो कर्मचारियों की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। बदमाशों की पहचान गांव देवा निवासी विनय और खरड़ निवासी अजीत के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक गोल्डी बराड़ के कहने पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में ब्लास्ट करने के आरोपी विनय और अजीत का हिसार की एसटीएफ और पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ पुलिस की टीम भी पीछा कर रही थी। बताया जा रहा है कि गोल्डी के कहने पर ही इन दोनों ने वारदात को अंजाम दिलवाया। वहीं शुक्रवार की शाम हिसार एसटीएफ को जानकारी मिली कि विनय और अजीत बाइक पर सवार होकर बाइपास से गुजर रहे हैं। ऐसे में प्लानिंग के साथ एसटीएफ ने दोनों का पीछा किया। गांव पीरांवालीं के पास एक ब्रेकर पर उनकी बाइक फिसल गई। जिसके बाद पुलिस ने मौका देख कर अपना पैतरा आजमाय।
जैसे ही बदमाशों ने एसटीएफ को अपने पीछे देखा वैसे ही बदमाशों ने पुलिस की टीम पर गोलियां चला दीं। इस दौरान एसआई संदीप और अनूप की बुलेट प्रूफ जैकेट पर गोली लगी। इस दौरान एसटीएफ ने भी फायरिंग की। वहीं इनकी फायरिंग से विनय और अजीत के पैर में गोली लगी। ऐसे में पुलिस ने मौक़ा देख उन्हें वहीं दबोच लिया। मौके पर पहुंचे एसटीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, शनिवार को प्रेस कॉंफ्रेंस कर घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी जाएगी।