India News Haryana (इंडिया न्यूज), Family Id Portal Fraud: झज्जर जिले में सरकारी पोर्टल पर छेड़छाड़ के एक बड़े मामले का खुलासा हुआ है, जिसमें एडीसी विभाग के तीन कर्मचारियों की संलिप्तता सामने आई है। इस मामले का मुख्य आरोपी विभाग का ही कार्यालय हेड, योगेश है, जिसने खुद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग विभाग की फैमिली आईडी पोर्टल का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं।
11 नवंबर को योगेश ने पुलिस में शिकायत दी थी कि पोर्टल पर छेड़छाड़ हो रही है और कुछ लोग इसे हैक कर अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और जिले की साइबर सेल को मामले की जांच सौंप दी। जांच में साइबर सेल ने तकनीकी सबूत जुटाए और शक की सुई योगेश की ओर मुड़ गई।
साइबर सेल की जांच में यह खुलासा हुआ कि योगेश के साथ इस छेड़छाड़ में विभाग के दो अन्य कर्मचारी भी शामिल थे – जोनल हेड अमित कुमार और ऑपरेटर विकास। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से पांच मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
इस मामले की जानकारी एसीपी धर्मबीर ने मीडिया को दी और बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान पूरी घटना का रहस्य जल्द ही सामने आने की संभावना है। एसीपी ने यह भी कहा कि शुरुआती तकनीकी जांच से यह स्पष्ट होता है कि तीनों आरोपी इस घटना में संलिप्त थे और किसी को शक न हो, इसलिए योगेश ने खुद शिकायत कर अपनी साजिश को छुपाने की कोशिश की थी।