India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar Rape Case: देश में बढ़ते रेप और हत्या के मामले से पुरे देश में आक्रोश और गुस्सा देखने को मिल रहा है। कोलकाता से लेकर बदलापुर तक माहौल गर्म था अब हरियाणा में भी जनता बढ़ते रेप के मामले को लेकर सड़क पर उतर आई है। दरअसल, यमुनानगर के बुड़िया कस्बे में सात साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने हैवानियत की जिसके बाद परिजनों ने फांसी की सजा की मांग की। जिसके कारण परिजनों ने यमुनानगर में रोड जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया।
Haryana Election 2024: ‘वह अपना काम…’, उदय भान ने बताया कुमारी सैलजा की नाराजगी का कारण
पड़ोसी द्वारा कथित तौर पर बलात्कार और हत्या के कुछ दिनों बाद, मृतका के परिवार ने आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए सोमवार को दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया। दरअसल, 19 सितंबर को बच्ची का शव कस्बे के बाहरी इलाके में एक आम के बगीचे में पड़ा मिला था, जिसके बाद नरेश नाम के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद आक्रोशित परिवार के साथ पड़ोसियों ने भी दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया और आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की।
यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत कराया, जिसके बाद जाम खुल सका। लेकिन अब भी वहां के लोग आक्रोशित है। इस मामले में देरी ना हो इसी लिए परिजन लगातार प्रयास कर रहे हैं कि आरोपी को फांसी की सजा हो । दरअसल 7 साल की बच्ची का इलाके में शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। पुलिस के अनुसार कार्यवाही अभी जारी है।
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कालका…
राज्य चुनाव आयोग ने 5 नगर निगमों, 3 नगर परिषदों और 26 नगर समितियों में मतदाता सूचियों को अपडेट करने…