India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime News: हरियाणा में बढ़ता अपराध प्रदेश के युवाओं के लिए एक खतरा बन कर उभर रहा है। लगातार हरियाणा से सरेआम हत्या, गैंगवार, यौन शोषण के मामले सामने आते रहते हैं। और यह सभी काम दिन दिहाड़े ही रहे हैं ।ऐसा ही एक मामला हरियाणा के बहादुरगढ़ से सामने आया है। दरअसल, गांव रोहद में बाप और बेटे पर आरोपियों ने जानलेवा हमला करते हुए लोहे की रॉड और डंडों से जमकर मारपीट की।
Anil Vij News: रंग लाई अनिल विज की मेहनत, हरियाणा के लोगों को मिलने वाली है बड़ी सौगात
सूत्रों के अनुसार जानलेवा हमले में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, घटना के बाद इलाके के ही लोगों उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों ने गांव मांडोठी के एक युवक और उसके साथियों पर हमला करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आसौदा थाना पुलिस ने घायलों की शिकायत पर मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Panipat: हरियाणा से दिल्ली जा रही थी बस, बीच सड़क पर हुए बड़े हादसे ने ली 8 लोगों की जान
इस घटना के बाद पीड़ितों का बयान सामने आया है। इस दौरान पीड़ित नितिन ने बताया कि वह रोहद में स्थित ट्रक यूनियन से अपने घर लौट रहा था। रास्ते में शराब ठेके के पास दो, तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी। उसके पिता पूर्ण सिंह जब वहां पहुंचे तो देखा कि मांडोठी निवासी प्रदीप दलाल वहां खड़ा था। प्रदीप के कहने पर ही बेटे नितिन के साथ मारपीट की जा रही थी। उसने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया। लोहे की रॉड और डंडों से बेरहमी पूर्वक वार किए गए। इसके बाद वे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पाकर आसौदा थाना पुलिस अस्पताल में पहुंची और घायलों के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Panipat: हरियाणा से दिल्ली जा रही थी बस, बीच सड़क पर हुए बड़े हादसे ने ली 8 लोगों की जान
हरियाणा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अंबाला छावनी के नागरिकों को एक…
हरियाणा के पानीपत में अचानक बड़ा हादसा पेश आ गया, जिस हादसे के कारण लोगों…
हरियाणा में गुंडागर्दी सरेआम चल रही है, कोई किसी की राह चलते पीट देता है…
हरियाणा में चल रहे यौन शोषण के मामलों के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने IPS अधिकारियों…
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने EVM और चुनाव आयोग को निशाना बनाया। लगातार…
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगने के बाद कांग्रेस अगले चुनाव को…