होम / Chandigarh News: 10 बच्चों के बाप ने 20 साल की मुस्लिम युवती से रचाई शादी, फिर कुछ समय में ही क्यों मांगी HC से सुरक्षा?

Chandigarh News: 10 बच्चों के बाप ने 20 साल की मुस्लिम युवती से रचाई शादी, फिर कुछ समय में ही क्यों मांगी HC से सुरक्षा?

• LAST UPDATED : November 13, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigadh News: हरियाणा से एक हैरान कर देनी वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल चंडीगढ़ के 10 बच्चों के पिता ने 20 साल की युवती से शादी रचाई फिर कुछ समय बाद हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी। लेकिन उसकी यह मांग उसी पर भारी पड़ गई और कोर्ट ने अब उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। दरअसल यह मामला मेवात का है। बताया जा रहा है कि यहां के प्रेमी जोड़े ने हाईकोर्ट से सुरक्षा मांगी थी। लेकिन अब उन्हें उलटा जुरमाना भरना होगा। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला।

  • जानिए पूरा मामला
  • अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं

Best Skin Care Tips: फ्री में मिलेगी Katrina जैसी स्किन! दादी-नानी दे गईं ऐसे नुस्खे जो बदल देगी आपकी त्वचा की रंगत

जानिए पूरा मामला

हुआ कुछ यूँ कि 10 बच्चों के बाप ने एक 20 साल की युवती से निकाह किया और इसके बाद इस प्रेमी जोड़े ने अपनी जान को खतरा बताया। इस प्रेमी जोड़े ने खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। इस दौरान हाईकोर्ट ने सुनवाई में कहा कि जानबूझकर कर कई तथ्य छिपाकर सुरक्षा मांगी गई थी। जबकि जोड़े को किसने धमकी दी, इस बात का पता नहीं चल पाया है। हैरानी की बात यह है कि, याचिका में आधार कार्ड लगाना पड़ता है, लेकिन याचिका में लड़की का आधार कार्ड इस तरह लगाया गया कि लड़की पहचानी ही न जा सके।आधार कार्ड की जो कॉपी लगाई गई, वो बेहद ही डार्क थी, जिसमे लड़की की फोटो पूरी तरह से काली दिखाई दे रही थी।

Viresh Shandilya की अनोखी घोषणा – जो भी व्यक्ति खालिस्तानी आतंकी पन्नू की जीभ काटकर लाएगा, उसे मिलेगा ये…उपहार

अक्सर ऐसे मामले सामने आते हैं

सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट में हर रोज ही प्रेमी जोड़ों के मामले सामने आते है, जो घर से भाग कर शादी कर लेते हैं और फिर हाइकोर्ट से सुरक्षा मांगते हैं। लेकिन यह मामला थोड़ा अजीब था जिसे जानकर हाईकोर्ट झुंड भी दंग रह गया था। दरअसल, यहां पर मुस्लिम प्रेमी जोड़े में से जो लड़का है वो पहले से न सिर्फ शादीशुदा है, बल्कि 10 बच्चों का बाप भी है। 10 बच्चों के पिता ने 20 साल छोटी लड़की से निकाल किया। इस मामले के बाद हाईकोर्ट को जोड़े के खिलाफ कड़ा एक्शन लेना पड़ा और HC ने उन पर 1 लाख का जुर्माना भी लगा डाला।

Sonipat के आठ गांवों में सरपंचों के खिलाफ गड़बड़ी के आरोप, होगी सख्त कार्रवाई