India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Crime: हरियाणा के करनाल जिले के ऊंचा समाना गांव में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान सीनो के रूप में हुई है। महिला के पति का कहना है कि नमाज पढ़ने के बाद अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ी, जिससे उसकी मौत हो गई।
हालांकि, महिला के अन्य परिजन इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सीनो की हत्या की गई है और उसके गले व मुंह पर निशान भी पाए गए हैं, जो गला दबाने की ओर इशारा कर रहे हैं। सीनो की बहन ने बताया कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी दी गई और वे घर पहुँचीं, तब तक काफी देर हो चुकी थी। घर पर पहुंचने पर उन्होंने अपनी बहन के गले और चेहरे पर चोट के निशान देखे।
उनका कहना है कि इससे पहले भी परिवार में झगड़े होते रहते थे और उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी। बहन के अनुसार, सीनो को अपनी बहू के एक पड़ोसी युवक के साथ संबंधों के बारे में पता था और यह बात सीनो को बिल्कुल भी मंजूर नहीं थी। परिवार वालों का मानना है कि इसी कारण से उसकी जान ले ली गई।
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। महिला का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाया गया है ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके। जांच अधिकारी गौरव कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने घटनास्थल से जुड़े सभी तथ्यों को संकलित किया है और परिजनों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और सच्चाई सामने आने का इंतजार कर रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…