क्राइम

Illicit Liquor Smuggling : 970 पेटी अवैध शराब तस्करी मामले में संलिप्त पांचवां आरोपी अंबाला से गिरफ्तार 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illicit Liquor Smuggling : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 970 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी मामले में संलिप्त पांचवें आरोपी को शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर अंबाला से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मंदीप निवासी बडौली अंबाला के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि आरोपी को शनिवार को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस टीम आरोपी से गहनता से पूछताछ करने साथ ही गिरोह में संलिप्त फरार अन्य आरोपियों के ठिकानों का पता लगाने का प्रयास करेंगी।

Illicit Liquor Smuggling  : अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा था

इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 25 जुलाई को चौटाला रोड से गौशाला की और जाने वाली सड़क पर अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा था। मौके से आरोपी ट्रक चालक आरोपी सुबोध निवासी बहवलपुर वैशाली व परिचालक आरोपी सचिन निवासी माडेईडीह वैशाली बिहार को गिरफ्तार किया था। ट्रक से 970 पेटी अवैध शराब मार्का ब्लैक टाइगर ब्लेंडर अंग्रेजी शराब बरामद हुई थी।

शराब तस्करी कर हिमाचल के पौंटा साहिब से बिहार ले जाई जा रही थी

ट्रक में पीछे चून्ना मिट्टी से भरे कट्टे लगाकर उससे आगे अवैध शराब की पेटियों को रखा था। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ था अवैध शराब तस्करी कर हिमाचल के पौंटा साहिब से बिहार ले जाई जा रही थी। दोनों आरोपियों को बिहार के वैशाली निवासी पिंटू ने खाली ट्रक देकर इसमें अवैध शराब लाने के लिए हिमाचल के पौंटा साहिब भेजा था। इस काम के लिए पिंटू ने उनको 10-10 हजार रुपए नकद दिए थे।

उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा

इंस्पेक्टर अनिल ने बताया कि सीआईए थ्री पुलिस टीम ने शराब तस्कर आरोपी पिंटू को बिहार के हाजीपुर से व आरोपी अनित चौहान निवासी सोलन हिमाचल प्रदेश को सोलन से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने अंबाला के बडौली गांव निवासी अपने साथी आरोपी मंदीप पुत्र विनोद व अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर शराब तस्करी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। पूछताछ के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज भेजने के बाद वारदात में संलिप्त फरार आरोपी मंदीप व अन्य आरोपियों की धरकपड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Rape in Palwal : नाबालिग से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाई

Haryana Crime News:13 साल बाद हत्या के आरोपी गिरफ्तार, पूर्व सैनिक पर हुआ था हमला

Anurekha Lambra

Recent Posts

Haryana के कई जिलों में मंगलवार से खुलेंगे सभी स्कूल, जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana : हरियाणा के एनसीआर क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण के…

9 hours ago

Murder Case : हत्या के आरोपियों को अदालत में पेश कर लिया 3 दिन के रिमांड पर

चुलकाना रोड पर चाकू से वार कर की थी हत्या India News Haryana (इंडिया न्यूज),…

9 hours ago

Fire In Shop : दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fire In Shop : पानीपत जिले के समालखा क्षेत्र में देर…

10 hours ago