होम / Fight Over Motorcycle: छोटे भाई ने मांगी बाइक, बड़े भाई ने किया बड़ा वार, चाकू से कर दी हत्या

Fight Over Motorcycle: छोटे भाई ने मांगी बाइक, बड़े भाई ने किया बड़ा वार, चाकू से कर दी हत्या

• LAST UPDATED : December 11, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Fight Over Motorcycle: हरियाणा के जींद जिले के एक गांव में मोटरसाइकिल को लेकर हुए झगड़े में एक युवक ने कथित तौर पर अपने भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात घोघरिया गांव में हुई और मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि साहिल का अपने बड़े भाई विक्रम से रात को मोटरसाइकिल मांगने को लेकर झगड़ा हुआ था और इस दौरान विक्रम ने साहिल पर चाकू से कई बार वार किया।

मामले में पुलिस ने बताया

पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार रात की है। मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, साहिल ने अपने बड़े भाई विक्रम से मोटरसाइकिल मांगी थी, जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि विक्रम ने गुस्से में आकर साहिल पर चाकू से कई बार वार कर दिया। चाचा की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ

Agniveers of Haryana: रुड़की रेलवे स्टेशन पर अग्निवीर भर्ती के लिए 8 जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव, रेलवे ने लिया अहम फैसला

पुलिस उपाधीक्षक नवीन संधू ने बताया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल साहिल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक (उचाना) नवीन संधू ने बताया कि मृतक के चाचा की शिकायत पर आरोपी विक्रम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Gurugram Bomb Blast: “मैं गोल्डी बराड़ का साथी हूं”, बम धमाकों के बाद सचिन की गिरफ्तारी, पुलिस ने शुरू की गहन जांच