Firing Attack: जमीनी विवाद ने लिया जानलेवा मोड़, बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, जानें पूरा मामला
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Firing Attack: गांव लडरावण में 10 और 11 सितंबर को एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ, लेकिन भाग्यवश वह गोली लगने से बच गया। घटना जमीनी विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
प्रवीण नामक व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले 29 वर्षों से गांव में क्लीनिक चला रहा है। तीन साल पहले उसने जयभगवान और सोनू से तीस-तीस गज के दो प्लॉट खरीदे थे। उन दिनों उसकी पत्नी के फोन पर धमकी भरी कॉल आई थी जिसमें उसे प्लॉट छोड़ने के लिए कहा गया था। हाल ही में, जब प्लॉट पर निर्माण कार्य चल रहा था, 10 सितंबर को मिस्त्री को भी धमकी भरी कॉल आई कि अगर उसने काम नहीं छोड़ा तो गोली मार दी जाएगी।
11 सितंबर को शाम करीब छह बजे प्रवीण को मोबाइल पर फिर धमकी भरी कॉल आई। इस कॉल के दौरान जयभगवान भी पास में था, और उसने कॉलर को पहचाना। जयभगवान ने कॉलर को बताया कि प्लॉट उसका है, जिसके बाद कॉल कट गई। धमकी के बाद, प्रवीण ने डायल 112 पर सूचना दी और थाने में शिकायत देने के लिए निकल पड़े।
रास्ते में प्रवीण के भतीजे सौरव ने उसे सूचित किया कि उसकी तरफ फायरिंग की गई है। प्रवीण तुरंत गांव लौटे और सौरव ने बताया कि बाइक सवार दो युवकों ने उसकी तरफ गोली चलाई थी, लेकिन वह सुरक्षित बच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की और हमलावरों की तलाश कर रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Surajkund International Crafts Mela : दुनिया के सबसे बड़े शिल्प मेले…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smack Smuggling Case : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने 12.55 ग्राम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), AAP State President Sushil Gupta : आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष…
भगवान श्रीराम के पिता दशरथ ने विश्राम कर भगवान शिव की स्थापना की थी पूजा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Ramkumar Gautam : सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishna Lal Panwar : प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री…