India News Haryana (इंडिया न्यूज), Atlas Cycles Former Chairman : एटलस साइकिल के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर ने मंगलवार को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम लेन स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली है। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि सलिल ने अपने घर में खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है। मौके पर एसएफएल की टीम पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें कुछ लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।
जानकरी मुताबिक दिल्ली के तुगलक रोड इलाके में मंगलवार दोपहर एटलस साइकिल के पूर्व अध्यक्ष सलिल कपूर ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनके तीन मंजिला घर के भूतल पर पूजा कक्ष में उनका लहूलुहान शव मिला। वहीं पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने आर्थिक कारणों से परेशान होने और चार लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है। वहीं पुलिस की प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि जनवरी 2020 में सलिल कपूर की भाभी नताशा कपूर ने भी इसी घर में पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी। उनके पास से भी सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने परिवार के सदस्यों को अपना ख्याल रखने के लिए कहा था। लेकिन उन्होंने खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं किया था।
Crime News: पूरे परिवार पर चाकू और डंडे से किया हमला, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…