होम / Gurugram: 4 दोस्तों ने पहले साथ बैठकर पी शराब, अय्याशी करने के बाद चौथे को उतारा मौत के घाट

Gurugram: 4 दोस्तों ने पहले साथ बैठकर पी शराब, अय्याशी करने के बाद चौथे को उतारा मौत के घाट

BY: • LAST UPDATED : December 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। दरअसल, IMT मानेसर थाना क्षेत्र के खोह गांव में मंगलवार शाम चार दोस्त एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान उन चारों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई फिर ये कहा सुनी कब झगडे में बदल गई पता ही नहीं चला। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि तीन साथियों ने मिलकर चौथे युवक की सिर में डंडा मारकर और गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना के बाद तीनो साथी मौका देख वहां से रफूचक्क्र हो गए। वहीँ आईएमटी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।

  • एक साथ नौकरी करते थे सभी
  • इस तरह की हत्या

Haryana Good News: हरियाणा में जमींदारों के आए अच्छे दिन, अब मिलने वाला है इनको मालिकाना हक, खबर जान फूले नहीं समाएंगे

एक साथ नौकरी करते थे सभी

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के निवासी पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। और मृतक की उम्र 35 साल बताई जा रही है। वो आईएमटी मानेसर में चार साथियों के साथ मुंजाल शोवा कंपनी में काम करते थे और खोह गांव की दीपा कॉलोनी में किराये से साथ में ही रहते थे। मतलब ये दोस्त 24 घंटे ही साथ रहते थे।

Syria Civil War: सीरिया में विद्रोहियों की नफरत का नहीं हुआ अंत, बशर अल-असद को भगाने के बाद अब्बा हाफिज की कबर को किया आग के हवाले

इस तरह की हत्या

दरअसल, मंगलवार शाम को मृतक अपने साथियों के साथ कमरे में ही बैठकर शराब पी रहा था । इसी दौरान चरों साथियों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कहासुनी झगड़े में बदल गई और पुष्पेंद्र के साथियों ने उसके सिर में चोट मारकर और गला दबाकर उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। गुरुग्राम के ही सेक्टर-10 थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक की ईंट और पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई। उसके शव को सेक्टर-37 स्थित हुडा के प्लॉट में फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार सुबह आठ बजे लहूलुहान हालत में शव बरामद कर हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया।

India Alliance पर अनिल विज का तंज, बोले – पटरी ही खराब, बार-बार इंजन बदलने से इनकी गाड़ी नहीं चलेगी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT