India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Scam: वैसे तो आपने फ्रॉड के बहुत से मामले सुने होंगे लेकिन आज हरियाणा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पर हजारों की नहीं, लाखों की नहीं बल्कि करोडो की ठगी हुई है। दरअसल सोनीपत में ठगी और धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं पुलिस अभी तक ठगों पर लगाम नहीं लगा पा रही है। अब ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। दरअसल, सोनीपत के एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सवा करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने सरकारी जमीन के फर्जी कागजात दिखाकर व्यक्ति से सवा करोड़ रुपये ठग लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत दर्ज करा दी है।
सूत्रों के मताबिक पीड़ित ने बताया कि अनिल गुप्ता और कृष्ण जिंदल ने गांव दातौली की सरकारी जमीन के फर्जी दस्तावेज दिखाकर उसके साथ जमीन का सौदा तय कर लिया। जिसके बाद आरोपियों ने उससे लगभग सवा करोड़ रुपये हड़प लिए।इस दौरान पीड़ित ने ये भी बताया कि सौदे के दौरान आरोपी पक्ष ने कई फर्जी रजिस्ट्रियां और दस्तावेज सामने रखे थे जिससे उसे पूरी तरह यकीन हो गया था की सामने वाला सही है। उसके बाद जब पीड़ित को धोखाधड़ी का पता चला तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
आपको बता दें अब ये मामला आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया गया, जहां जांच के दौरान आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बकाया रकम लौटाने का आश्वासन दिया। इसके लिए उन्होंने कुछ पोस्ट डेटेड चेक जारी किए। जारी किए गए चेकों में 7 लाख, 6.5 लाख और 11 लाख के चेक शामिल थे। हालांकि सभी चेक बैंक में फंड अपर्याप्त के कारण बाउंस हो गए। वरुण ने आरोप लगाया कि आरोपित अब पैसे लौटाने से मना कर रहे हैं और बहाने बना रहे हैं। वरुण गुप्ता ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री…
कानून एवं व्यवस्था में सुधार, नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने और सार्वजनिक सेवा वितरण…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rakesh Tikait : टोहाना में किसान नेता राकेश टिकैत ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kumari Selja : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana GST Collection : पहलवान खिलाड़ी एवं विधायक विनेश फोगाट…
दिसंबर 2024 के दौरान हरियाणा ने किया 10,403 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह अप्रैल से…