होम / Jind Fraud News : कनाडा में जॉब दिलाने का झांसा देकर 21.50 लाख की ठगी

Jind Fraud News : कनाडा में जॉब दिलाने का झांसा देकर 21.50 लाख की ठगी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : August 24, 2024
  • पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों पर दर्ज किया धोखाधड़ी का मामला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Fraud News : कनाडा में जॉब वीजा लगवाने को झांसा देकर 21 लाख 50 हजार रुपये ठगने पर दो लोगों के खिलाफ शहर थाना नरवाना पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव रसीदां निवासी गगनदीप संधू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 में उसका संपर्क मोहाली में वीजा लैड कंसल्टेंट के संचालक सीमर संधू तथा उनकी सहायक जसप्रीत से हुआ। उन्होंने बताया कि उनकी फर्म पंजाब सरकार से रजिस्टर्ड है। जिन्होंने कैनेडियन परमानेंट रेजीडेंस वीजा के बारे में बताया।

Jind Fraud News : आश्वासन देते हुए 60 लाख रुपये की डिमांड की

आरोपियों ने उसके तथा परिवार के बारे में पूरी जानकारी ली। उसने आरोपियों को बताया कि उसके माता-पिता को कनाडा का वीजा लगा हुआ है। जिस पर पीआर दिलाने का आश्वासन देते हुए 60 लाख रुपये की डिमांड की। आखिरकार मामला 55 लाख रुपये में सेट हो गया। आरोपित ने उसके तथा उसके परिवार के सभी  दस्तावेज ले लिए।

जिस पर आरोपियों के खाते में कुछ राशि को ट्रांसफर कर दिया गया। जिस पर आरोपियों ने कैनेडियन सरकार से अप्रूवल मिलने मे 12 से 16 महीने समय लगना बताया। 22 जुलाई 2023 को आरोपियों ने उसे कनाडा के कुछ दस्तावेज भेजे। जिसके बाद आरोपियों ने जॉब ऑफर लैटर के बारे में बताया।

उनका कार्यालय काफी समय से बंद

जिसकी एवज में आरोपित उससे दस लाख रुपये नरवाना आकर ले गए। 18 अक्टूबर 2023 तक आरोपियों के पास 21 लाख 50 हजार रुपए जा चुके थे। जिसके बाद आरोपियों ने मेडिकल तथा फिंगर प्रिंट कराने की बात कही। जिसके बाद आरोपियों से कोई संपर्क नहीं हुआ। जब वे मोहाली कार्यालय में पहुंचे तो पड़ोसियों ने बताया कि उनका कार्यालय काफी समय से बंद है।

आरोपियों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे है। शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने गगनदीप की शिकायत पर सिमर उर्फ सिमरनजीत तथा जसप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Woman Commits Suicide : जींद में घरेलू कलह के चलते महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या

Sonipat Accident : टैंक की शटरिंग खोलते 2 मजदूरों की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT