India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Fraud News : कनाडा में जॉब वीजा लगवाने को झांसा देकर 21 लाख 50 हजार रुपये ठगने पर दो लोगों के खिलाफ शहर थाना नरवाना पुलिस ने धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। गांव रसीदां निवासी गगनदीप संधू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2022 में उसका संपर्क मोहाली में वीजा लैड कंसल्टेंट के संचालक सीमर संधू तथा उनकी सहायक जसप्रीत से हुआ। उन्होंने बताया कि उनकी फर्म पंजाब सरकार से रजिस्टर्ड है। जिन्होंने कैनेडियन परमानेंट रेजीडेंस वीजा के बारे में बताया।
आरोपियों ने उसके तथा परिवार के बारे में पूरी जानकारी ली। उसने आरोपियों को बताया कि उसके माता-पिता को कनाडा का वीजा लगा हुआ है। जिस पर पीआर दिलाने का आश्वासन देते हुए 60 लाख रुपये की डिमांड की। आखिरकार मामला 55 लाख रुपये में सेट हो गया। आरोपित ने उसके तथा उसके परिवार के सभी दस्तावेज ले लिए।
जिस पर आरोपियों के खाते में कुछ राशि को ट्रांसफर कर दिया गया। जिस पर आरोपियों ने कैनेडियन सरकार से अप्रूवल मिलने मे 12 से 16 महीने समय लगना बताया। 22 जुलाई 2023 को आरोपियों ने उसे कनाडा के कुछ दस्तावेज भेजे। जिसके बाद आरोपियों ने जॉब ऑफर लैटर के बारे में बताया।
जिसकी एवज में आरोपित उससे दस लाख रुपये नरवाना आकर ले गए। 18 अक्टूबर 2023 तक आरोपियों के पास 21 लाख 50 हजार रुपए जा चुके थे। जिसके बाद आरोपियों ने मेडिकल तथा फिंगर प्रिंट कराने की बात कही। जिसके बाद आरोपियों से कोई संपर्क नहीं हुआ। जब वे मोहाली कार्यालय में पहुंचे तो पड़ोसियों ने बताया कि उनका कार्यालय काफी समय से बंद है।
आरोपियों के मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहे है। शहर थाना नरवाना के जांच अधिकारी मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने गगनदीप की शिकायत पर सिमर उर्फ सिमरनजीत तथा जसप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Woman Commits Suicide : जींद में घरेलू कलह के चलते महिला ने जहर खाकर की आत्महत्या
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…
शहरी स्वामित्व योजना लागू करने में देरी के मामले में लिया एक्शन India News Haryana…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Blind Murder : सोनीपत के गोहाना क्षेत्र में एक महिला…