India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gangwar: हरियाणा में बदमाशों ने अलग ही कोहराम मचाया हुआ है। सरेआम बदमाश आते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग कर बेझिझक मौत के घाट उतार देते हैं। हरियाणा में बढ़ते अपराध ने इंसानियत का गला घोंटा हुआ है। ऐसा ही एक मामला हरियाणा में पंचकूला से सामने आया है। पंचकूला में बर्थडे पार्टी युवकों के लिए अंतिम दिन बन गया। जी हाँ दरअसल, पंचकूला में बर्थडे पार्टी पर आए तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग हुई। वहीँ इस हमले में 2 युवक और 1 युवती की मौत हो गई।
Rain in Haryana: हरियाणा में हुई हल्की बूंदा बांदी, बारिश ने बदला मौसम, तापमान में भी आई गिरावट
दरअसल हुआ कुछ यूँ कि देर रात करीब 2:00 बजे पिंजौर के होटल सल्तनत में अचानक बदमाश आते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग कर देते हैं। इस फायरिंग से पार्टी में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है। वहीँ इस हमले में तीन लोगों के अंधा धुंध गोलियां लग जाती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फायरिंग में दो युवकों और एक युक्ति की मौत हो गई। वहीँ इस घटना के बात फ़ौरन पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में गग गई।
पुलिस के मुताबिक़ उन्हें ये मामला आपसी गंगवार का लग रहा है। वहीँ इस फायरिंग में विक्की ओर विनीत वास दिल्ली और लड़की निया वासी हिसार की मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच। वहीँ खबर मिली है कि विक्की वासी दिल्ली अपराधी किस्म का है और पुलिस को लग रहा है की ये एक गैंग वार का मामला है। अब इस मामले पर पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।