India News Haryana (इंडिया न्यूज), Girl Sold in Haryana: गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने नौकरी दिलाने के बहाने एक युवती को अपने साथ हरियाणा ले जाकर उसे बेच दिया। पीड़ित माता-पिता अपनी बेटी को ढूंढते हुए हरियाणा पहुंचे, जहां उन्हें पता चला कि उनकी बेटी को दो लाख रुपये में खरीदा गया है और वह उसे तब तक वापस नहीं देंगे जब तक पूरी रकम नहीं मिल जाती।
घटना महराजगंज के फरेंदा क्षेत्र की है, जहां एक दम्पति रामगढ़ताल क्षेत्र के फलमंडी में चाय की दुकान चलाते हैं। उनके संपर्क में नौसढ़ की सरोज नाम की महिला आई, जिसने बेटी को शादियों में स्वागत के दौरान फूल फेंकने का काम दिलाने का झांसा दिया। 28 अक्टूबर को सरोज ने युवती को अपने साथ ले लिया, और बाद में उसका मोबाइल बंद कर दिया, जिससे परिवार चिंतित हो गया।
काफी खोजबीन के बाद परिवार ने सरोज और उसके साथी रामअशीष राय को गीडा इलाके से ढूंढा, लेकिन पुलिस की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया। पीड़ित परिवार ने हरियाणा पहुंचकर अपनी बेटी से मुलाकात की और वहां पाया कि उसे दो लाख रुपये में बेचा गया है।
बच्ची ने बताया कि सरोज के साथ दो और लड़कियां थीं, जिन्हें भी उसी गिरोह ने बेचा। परिवार ने पुलिस से बार-बार कार्रवाई की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली। अब पीड़ित परिवार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है और अपनी बेटी को वापस लाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
14 जनवरी सुबह 8 बजकर 56 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य, पूरे…
हरे कृष्णा स्कूल बापौली स्टाफ कड़ाके की सर्दी के बीच कर रहा घर-घर जाकर दाखिले…
स्मार्ट सिटी के हालात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे भाजपा सरकार ताकि जनता के…
बोले- प्रदेशभर में जो पंचायतें गौ-चरान की भूमि को ठेके पर देती है, अब उस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sarathi Scheme : हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी…
महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा भाग लेंगे India News Haryana (इंडिया न्यूज), National Youth Festival :…