India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gogi Gang: हरियाणा में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है, और हाल ही में सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां गोगी गैंग के बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में आतंक मचाया। जानकारी के अनुसार, गोगी गैंग के शार्प शूटर अमन ने अपने साथियों के साथ मिलकर जिम संचालक नवीन और उसके दोस्तों पर गोलियां चला दीं और तुरंत फरार हो गए।
यह घटना तब हुई जब नवीन और अमन के बीच फोन पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। अमन ने खुद को गोगी गैंग का सदस्य बताया है और उसने अपने सोशल मीडिया पर भी इस संबंध में तस्वीरें साझा की हैं। नवीन को इस हमले में दो गोलियां लगीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस ने इस मामले में नवीन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी अमन की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें डायल 112 के माध्यम से जानकारी मिली कि प्याऊ मनियारी के पास एक प्रॉपर्टी दफ्तर में गोलियां चली हैं।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटनास्थल की जांच कर रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। इस घटना ने क्षेत्र में भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है, और स्थानीय लोग गैंग के बढ़ते आतंक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस सतर्कता बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…