होम / Haryana Crime: सब्जी लेने जाना पड़ा भारी! महिला पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, पति के रिश्तेदारों पर आरोप

Haryana Crime: सब्जी लेने जाना पड़ा भारी! महिला पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, पति के रिश्तेदारों पर आरोप

• LAST UPDATED : November 9, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Crime: पानीपत जिले में एक महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। यह हमला महिला के पति के रिश्तेदारों द्वारा किए जाने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, महिला सब्जी खरीदने के लिए घर से निकली थी, तभी रास्ते में उसके पति के जीजा और भांजे ने उसे रोककर उस पर बोतल से ज्वलनशील पदार्थ फेंका। इस घटना में महिला का हाथ और छाती बुरी तरह झुलस गई है, जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में पानीपत के सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे।

क्या है पूरा मामला

महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर विकास ने बताया कि महिला की स्थिति नाजुक है, और हमने एसिड या अन्य ज्वलनशील पदार्थ की जांच के लिए स्लाइड मधुबन लैब भेज दी है, ताकि हमले में इस्तेमाल किए गए पदार्थ की पुष्टि हो सके। महिला को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज जारी है, और चिकित्सक उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Haryana New Cabinet: एचसीएस और एचपीएस अधिकारियों के तबादले की तैयारी, मुख्यमंत्री कार्यालय जल्द जारी करेगा सूची

महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी पर यह हमला उसके रिश्तेदारों द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी जब कच्ची नहर के पास से गुजर रही थी, तब आरोपियों ने उसे अचानक धक्का देकर गिरा दिया और बोतल में भरे ज्वलनशील पदार्थ से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। इस भयावह हमले के बाद से परिवार और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।

पुलिस की जांच शुरू

रात में महिला का इलाज शुरू होने के बावजूद पुलिस को इस मामले की सूचना नहीं दी गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर सकती है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और इस तरह के गंभीर अपराधों पर रोक लगाई जा सके।

School Holiday: हरियाणा में अब हर महीने के दूसरे शनिवार को स्कूलों की छुट्टी, समय में बदलाव पर भी विचार