India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Crime: पानीपत जिले में एक महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर हमला करने का गंभीर मामला सामने आया है। यह हमला महिला के पति के रिश्तेदारों द्वारा किए जाने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, महिला सब्जी खरीदने के लिए घर से निकली थी, तभी रास्ते में उसके पति के जीजा और भांजे ने उसे रोककर उस पर बोतल से ज्वलनशील पदार्थ फेंका। इस घटना में महिला का हाथ और छाती बुरी तरह झुलस गई है, जिसके बाद परिजन उसे गंभीर हालत में पानीपत के सामान्य अस्पताल लेकर पहुंचे।
महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर विकास ने बताया कि महिला की स्थिति नाजुक है, और हमने एसिड या अन्य ज्वलनशील पदार्थ की जांच के लिए स्लाइड मधुबन लैब भेज दी है, ताकि हमले में इस्तेमाल किए गए पदार्थ की पुष्टि हो सके। महिला को अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज जारी है, और चिकित्सक उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
महिला के पति ने बताया कि उनकी पत्नी पर यह हमला उसके रिश्तेदारों द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी जब कच्ची नहर के पास से गुजर रही थी, तब आरोपियों ने उसे अचानक धक्का देकर गिरा दिया और बोतल में भरे ज्वलनशील पदार्थ से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। इस भयावह हमले के बाद से परिवार और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।
रात में महिला का इलाज शुरू होने के बावजूद पुलिस को इस मामले की सूचना नहीं दी गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर सकती है। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है ताकि भविष्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और इस तरह के गंभीर अपराधों पर रोक लगाई जा सके।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…