होम / Haryana: जिप्सी बनी थार! हरियाणवी छोरों की करतूत देख पुलिस की हुई हालत खराब, कट गया मोटा चालान

Haryana: जिप्सी बनी थार! हरियाणवी छोरों की करतूत देख पुलिस की हुई हालत खराब, कट गया मोटा चालान

• LAST UPDATED : November 16, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana: वैसे तो आप अक्सर थार को लेकर बड़ी बड़ी खबरे सुनते रहते हैं। लेकिन आज के दौर में युवा कुछ ज्यादा ही मास्टरमाइंड हो गए हैं । इस समय हरियाणा में आजकल गाड़ियों को मोडिफाई कराने का क्रेज सवार है। लेकिन ये अतरंगा शोक हरियाणा के कैथल में युवक को महंगा पड़ गया। दरअसल, युवक ने अफनी जिप्सी को मोडिफाई कराकर थार जैसा बना दिया था। जैसे ही ट्राफिक पुलिस की नजर उनकी अतरंगी गाड़ी पर पड़ी तो ट्राफिक पुलिस भी उस गाड़ी को देख कर दंग रह गई। उन्होंने जिप्सी को रोककर उसका 23 हजार रुपये का चालान काट दिया। चालान काटने के बाद पुलिस ने गाड़ी को इंपाउंड भी कर लिया है।

  • जातिसूचक शब्द से रंगी थी गाड़ी
  • जिप्सी को देख पागल हुई जनता

Rewari News: आर्मी कैप्टन ने की मिसाल कायम, शादी के दौरान किया ऐसा काम, दुल्हन के पिता की आँखे हुईं नम

जातिसूचक शब्द से रंगी थी गाड़ी

केवल इतना ही नहीं इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने सूचना दी कि चालक मौके पर गाड़ी का कोई भी पेपर नहीं दिखा पाया। न तो उसके पास आरसी थी, न इंश्योंरेंस और न ही पॉल्यूशन। यहीं नहीं उसने गाड़ी को ट्रैफिक नियमों के खिलाफ़ मॉडिफाइड करवाया था। आपको बता दें, गाड़ी में लगभग दो फिट चौड़े टायर लगाए थे। इतना ही नहीं उसने गाड़ी के आगे और पीछे जातिसूचक शब्द लिखें थे।

Mohan Bhagwat: ‘भारत का अपना विकास मॉडल हो, जिसे दुनिया…, गुरुग्राम की यूनिवर्सिटी में बोले RSS प्रमुख

जिप्सी को देख पागल हुई जनता

जैसे ही वहां मौजूद लोगों की नजर उस गाड़ी पर पड़ी तो लोग उस गाड़ी के साथ सेल्फी लेने पहुँच गए। इसके अलावा युवक ने इस जिप्सी में बहुत सी ऐसी चीजें लगाई थी जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करती थी। ट्रैफिक SHO ने तो यहां तक बताया की गाड़ी का पिछला रिकॉर्ड संदिग्ध है जिसकी जांच की जाएगी। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस ने पदमासिटी मॉल के आगे इस मॉडिफाइड जिप्सी का चालान किया। जब इस जिप्सी का चालान किया गया तो मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं लोगों को ये जिप्सी इतनी पसंद आई की लोग इसके साथ फोटो लेने लगे।

bhupinder Hooda: ‘यह तंत्र है जिसकी…’, हुड्डा ने बीजेपी की जीत को लेकर किया बड़ा दावा