होम / Haryana Crime: पहले मारा, फिर जलाया…, राजपुर के अंकित का मिला अधजला शव, गाँव में मचा कोहराम

Haryana Crime: पहले मारा, फिर जलाया…, राजपुर के अंकित का मिला अधजला शव, गाँव में मचा कोहराम

• LAST UPDATED : September 3, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime:  से हैरान कर देने वाली खबर आई है। दरअसल, पहले युवक को मारा फिर उसे जला दिया । आपको बता दें यह घटना हरियाणा के सोनीपत के गन्नौर क्षेत्र में आहुलाना-ढिंढार रोड की है । आपको बता दें हत्या के बाद आग लगा अधजली हालत में फेंके गए शव की पहचान भी हो गई है। यह शव राजपुर गांव के अंकित नाम के युवक का निकला। आपको बता दें पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को युवक का शव झाड़ियों से बरामद किया था। सूत्रों के मुताबिक़ अंकित की गर्दन और मुंह पर नुकीले हथियार के निशान थे तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि युवक पर हमला किसी नुकीली चीज से किया गया है।

  • मृतक युवक पर था मामला दर्ज
  • परिजनों की हुई हालत खराब

Haryana Weather Update: आज हरियाणा में झमाझम बारिश के आसार, बरसात ने फिर एक बार पकड़ी रफ़्तार

मृतक युवक पर था मामला दर्ज

खबर यह भी आ रही है अंकित पर गन्नौर थाना क्षेत्र की किशोरी को ले जाने का मुकदमा दर्ज था, जिसमें उससे पूछताछ नहीं हुई थी। पुलिस अब उसके हत्यारोपियों की तलाश में जुटी है।आपको बता दें जांच में पता लगा कि युवक की पहले हत्या की गई और फिर उसे जलाने का प्रयास किया गया। शव को पूरा नहीं जलाया गया और उसके बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस शव की पहचान में लगी थी। पुलिस के अनुसार शव की शिनाख्त करने के लिए कई दिन से लापता हुए युवकों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया जा रहा था।

Haryana Election 2024: BJP में बाहरी उम्मीदवारों का हो रहा विरोध, टिकट बंटवारे पर चल रही बहस, शाह भी अड़े जिद पर

परिजनों की हुई हालत खराब

आपको बता दें युवक कई दिनों से घर से लापता था । जैसे ही युवक के घर वालों को पता चला वैसे ही अंकित के भाई जयबीर और ग्रामीणों ने सोनीपत के नागरिक अस्पताल में पहुंचकर शव की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस अब हत्या की वजह और आरोपियों को खोजने में लग गई है। आपको बता दें अंकित सोनीपत के कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष का छात्र था। पुलिस पूछताछ में अंकित के भाई जयबीर ने हत्या के कारणों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में संलिप्त हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं अंकित की मौत की खबर मिलने के बाद गांव में मातम मच गया। पुलिस आरोपियों को खोजने का प्रयास कर रह है ।

Haryana Congress Election Committee की बैठक में 30 सीटों पर उम्मीदवार फाइनल, किसी भी वक्त हो सकती है घोषणा 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT