India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: झज्जर में बहादुरगढ़ रोड पर किराना दुकान के पीछे बाइक सवारों ने बुजुर्ग को बातों में उलझा लिया और लॉटरी जीतने की बात कहकर अंगूठी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुजावा कॉलोनी निवासी हरीश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 18 अक्टूबर की सुबह उसके दादा दिलावर से मिलने घर से जा रहे थे। जब वह बहादुरगढ़ रोड पर विजय पंडित की किराना दुकान के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और उसके दादा दरियाव सिंह को किसी ऑफिस का पता पूछने के बहाने बातों में उलझा लिया।
जब वह बहादुरगढ़ रोड पर विजय पंडित की किराना दुकान के पास पहुंचा तो एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आया और उसके दादा दरियाव सिंह को किसी ऑफिस का पता पूछने के बहाने बातों में उलझा लिया। तभी एक अन्य व्यक्ति, उसका साथी भी आया और उसे लालच देकर कहने लगा कि बाबा आप हमारे पिता समान हो और आपने लॉटरी जीती है। उन्होंने उसे भी बातों में उलझा लिया।
Haryana MLA Angry: दूषित जलापूर्ति से नाराज़ विधायक, XEN समेत अधिकारियों को पिलाया गंदा पानी
इस दौरान एक तीसरा व्यक्ति भी मौके पर आया और बातों-बातों में उनमें से एक ने अपनी अंगूठी निकालकर मोटरसाइकिल के विंडशील्ड पर रख दी। तभी उसने अपने दादा से कहा कि बाबा आपकी अंगूठी भी पहनानी पड़ेगी। उन्होंने उसके दादा के दाहिने हाथ से अंगूठी निकालकर विंडशील्ड पर पहना दी और किसी अन्य व्यक्ति को दे दी। उक्त लोगों ने उसके दादा को बातों में उलझाए रखा। कुछ देर बाद वे तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। बुजुर्ग ने यह जानकारी घर जाकर बताई। परिजनों ने तीनों की तलाश की और सीसीटीवी चेक किए, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…