India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जो पुराने अवैध हथियारों की मरम्मत कर उन्हें बेचना का काम करता था। आरोपी की पहचान अब्दुल्ला पुत्र रोशन खान, निवासी आंधाकी थाना बिछोर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से रिवाल्वर, चार तमंचे, एक पौना, पांच कारतूस और अवैध हथियार बनाने के औजार बरामद किए हैं।
सीआईए पुन्हाना की टीम, जो निरीक्षक संदीप मोर के नेतृत्व में गश्त पर थी, को सूचना मिली थी कि अब्दुल्ला नाम का युवक अवैध हथियार लेकर घीडा मोड़ पर बेचने के लिए खड़ा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी की तलाशी में एक देसी तमंचा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पुराने हथियारों की मरम्मत कर उन्हें बेचने का काम करता है।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसके अन्य ठिकाने पर छापेमारी की और वहां से तीन तमंचे, पांच कारतूस, एक रिवाल्वर, एक पौना और हथियार बनाने के औजार बरामद किए। इन औजारों में शिकंजा, गाटर टुकड़ी, तिपाई लोहा, छोटा सिलेंडर, प्लास, पेचकस, ग्राइंडर कटर, छेनी, गैस पंप, देशी नाल, लोअर बॉडी, कवर लकड़ी बंदूक, ड्रिल मशीन जैसी सामग्री शामिल थी।
अब्दुल्ला को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।