India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: हिसार जिले में पुलिस ने जाली नोट के साथ दो फर्जी पुलिसकर्मियों और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आदमपुर रोड पर कोहली वाटर वर्क्स के पास हुई, जहां सीआईए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर वाहनों की चेकिंग शुरू की।
शक के आधार पर दो गाड़ियों को रोका गया, जिनमें सात लोग सवार थे। जांच के दौरान आरोपियों के पास से 27 गड्डियां नकली नोटों की बरामद हुई, जिनमें 500-500 के नोट शामिल थे। गंभीरता से पूछताछ करने पर एक आरोपी ने हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर होने का दावा किया। उसके पास सब इंस्पेक्टर की वर्दी थी और उसने दीपक नाम की नाम प्लेट लगा रखी थी।
जब पुलिस ने सख्ती से पूछा, तो उसने अपना नाम अनिल बताया और कहा कि वह पंजाब के खनौरी का रहने वाला है। उसके साथ मौजूद एक और व्यक्ति, जिसने सिपाही की वर्दी पहनी थी, ने खुद को अजय बताया। अन्य आरोपियों में जींद के रामानंद, हसनगढ़ के आजाद, बरवाला के संजय, बेलारखा के अजय और कैथल के रमन शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि ये आरोपी आम लोगों को ठगने के लिए जाली नोटों का इस्तेमाल करते थे। वे असली पैसे के बदले तीन गुना नकली नोट देने का झांसा देते थे। जब ग्राहक असली पैसे लाते थे, तो दूसरी टीम वर्दी पहनकर उनके पास आती और पुलिस की रेड डालती थी। इस डर से ग्राहक अपना पैसा छोड़कर भाग जाते थे, जिससे आरोपी बिना किसी रोक-टोक के ठगी करते थे। पुलिस ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी सरपंच ने किया था 20 लाख 24 हजार रुपए का गबन आरोपी को कोर्ट…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Illicit Liquor : हरियाणा के जिला सिरसा के डबवाली क्षेत्र…
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ India News Haryana (इंडिया न्यूज), Trackman Dies : दिल्ली-आगरा रेल…
परिवार ने अंतिम संस्कार करने से किया इनकार India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ram Bilas…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Tingling : आपको भी कभी ऐसा महसूस हुआ है कि…
हरियाणा के चरखी दादरी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, चरखी दादरी…