India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Crime News: हरियाणा के नारनौंद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां वार्ड नम्बर 8 में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। रविवार देर रात करीब 2 बजकर 43 मिनट पर, 6 अज्ञात युवकों ने राकेश नामक व्यक्ति को घर से बाहर बुलाकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घायल राकेश को गंभीर हालत में नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हिसार और फिर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
रविवार देर रात करीब 2 बजकर 43 मिनट पर, 6 अज्ञात युवकों ने राकेश नामक व्यक्ति को घर से बाहर बुलाकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घायल राकेश को गंभीर हालत में नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हिसार और फिर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे, राजबीर के अनुसार, कुछ दिन पहले गोबिन्दा बाल्मीकि के साथ 4-5 लोग उनके घर आए थे और गौरव को धमकी दी थी कि उसे नहीं छोड़ेंगे। इन युवकों ने पहले भी राकेश को नारनौंद में रहने न देने की धमकी दी थी।
घटना वाली रात, राकेश को खून से लथपथ हालत में घर के बाहर पाया गया। राजबीर ने तुरंत अपने पिता को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों की सभी कोशिशें नाकाम रहीं और राकेश ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने राजबीर के बयान के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। राकेश के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया जाएगा। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Panipat News : पानीपत में खलीला फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा…
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…