होम / Haryana Crime: दिवाली के त्यौहार पर ऐसा कदम क्यों? बहू ने सास को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

Haryana Crime: दिवाली के त्यौहार पर ऐसा कदम क्यों? बहू ने सास को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला

BY: • LAST UPDATED : November 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: करनाल के ऊंचा समाना गांव में दिवाली की रात प्रेम प्रसंग में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां अलीशा नाम की एक महिला पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सास सीनो की हत्या कर दी और फिर दोनों बच्चों को लेकर फरार हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब अलीशा का पति नाइट शिफ्ट में काम कर रहा था। सुबह जब पति घर लौटा तो उसे सीनो का शव मिला और अलीशा गायब थी।

क्या है पूरा मामला

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भतीजे ने बताया कि सीनो सुबह चार बजे के करीब नमाज पढ़ रही थीं, उसी दौरान अलीशा ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया। भतीजे ने आरोप लगाया कि अलीशा और उसके प्रेमी ने मिलकर सीनो की हत्या की और फिर दोनों भाग गए। परिवार के अनुसार, सीनो के चेहरे और गले पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे जाहिर होता है कि उनकी हत्या की गई है।

Abdul Rehman Khan: हरियाणा में पाकिस्तान के सांसद अब्दुल रहमान क्यों आए? क्‍या चौटाला परिवार से है खास कनेक्शन!

परिजनों का कहना है कि अलीशा के एक युवक के साथ प्रेम संबंध थे, और इसी वजह से उसके अपने ससुराल वालों से लगातार झगड़े होते थे। आठ साल पहले भी परिवार ने आरोप लगाया था कि अलीशा ने अपने देवर की दूध में जहर देकर हत्या की थी, हालांकि उस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं मिला था। परिजनों ने यह भी बताया कि अलीशा को कई बार बेदखल किया गया, लेकिन फिर भी उसकी हरकतें नहीं रुकीं।

जांच कर रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि अलीशा और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है। मधुबन थाना प्रभारी गौरव पूनिया ने बताया कि पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

Haryana Railway: हरियाणा के यात्रियों के लिए राहतभरी खबर, सरकार ने किया दो स्पेशल ट्रेनों का इंतजाम, जानिए रुट और टाइमिंग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT