होम / Robbery Crime: नौकर को कैश देना पड़ा मालिक को भारी, लाख रुपये और स्कूटी लेकर हुआ फरार

Robbery Crime: नौकर को कैश देना पड़ा मालिक को भारी, लाख रुपये और स्कूटी लेकर हुआ फरार

• LAST UPDATED : September 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Robbery Crime: रोहतक में एक पेंट की दुकान में काम कर रहे युवक ने 1 लाख रुपये और स्कूटी चुराकर फरार हो गया। यह घटना 28 अगस्त की है, जब दुकान मालिक नीरज ने आरोपी युवक अंकित को 1 लाख रुपये कैश और स्कूटी देकर सेक्टर 3 स्थित बैंक में पैसे जमा कराने के लिए भेजा था। हालांकि, अंकित ने पैसे बैंक में जमा नहीं किए और न ही वापस दुकान पर लौटा।

यह है पूरा मामला

नीरज ने अर्बन एस्टेट थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि अंकित ने करीब 15 दिन पहले दुकान पर काम शुरू किया था, लेकिन उसकी पृष्ठभूमि और परिवार की जानकारी नहीं थी। 28 अगस्त को नीरज ने अंकित को 1 लाख रुपये दिए और एक्टिवा स्कूटी भी दी, जो 2018 में उसके दोस्त के नाम पर खरीदी गई थी।

Haryana Mob Lynching: मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने बताई पूरी घटना, अब तक 7 लोग गिरफ्तार

अंकित को पैसे बैंक में जमा करने के बाद स्कूटी के साथ लौटने का निर्देश दिया गया, लेकिन वह न तो बैंक गया और न ही दुकान पर लौटा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अंकित की तलाश की जा रही है। एक्टिवा की डिग्गी में कागजात भी मिले थे, जो पुलिस की जांच में मदद कर रहे हैं। दुकान मालिक ने बताया कि अंकित ने न केवल पैसे चुराए बल्कि स्कूटी भी ले ली, जिससे उसके लिए स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

मामला हुआ दर्ज

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों के बीच सुरक्षा की चिंता बढ़ा दी है और पुलिस की कार्यवाही पर निगरानी रखी जा रही है ताकि आरोपी को शीघ्र पकड़ा जा सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।

Haryana Election 2024: इस चुनाव में दिखेगा पारिवारिक कलह, आमने-सामने दिखेंगी दो पहलवान बहनें !