होम / Haryana News: रहस्यमय हालात में कैथल के युवक की बेलारूस में मौत

Haryana News: रहस्यमय हालात में कैथल के युवक की बेलारूस में मौत

• LAST UPDATED : August 30, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana News: हरियाणा के कैथल जिले के बंदराणा गांव का एक युवक, जो डंकी रूट के जरिए जर्मनी जाने की कोशिश कर रहा था, की बेलारूस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से युवक का शव भारत लाने की अपील की है। सुरजेवाला ने अपने बयान में तंज कसते हुए कहा कि यदि सरकार उसे रोजगार नहीं दे सकी, तो कम से कम उसका शव ही देश वापस लाया जाए, ताकि उसके वृद्ध माता-पिता अपने बेटे का अंतिम दर्शन कर सकें।

7 लाख रुपये खर्च करेक गया था युवक

बेलारूस सरकार ने ईमेल के जरिए युवक की मौत की सूचना उसके परिवार को दी है। बताया जा रहा है कि युवक ने 2023 में विदेश जाने का फैसला किया था और इस मकसद के लिए करनाल के एक एजेंट से संपर्क किया था। एजेंट के जरिए युवक को जर्मनी भेजने की योजना बनाई गई थी, जिसमें करीब सात लाख रुपये खर्च हुए थे। इटली में बैठे एक अन्य एजेंट के साथ भी उसकी बात हुई थी, जिसके बाद उसके परिवार ने रकम का भुगतान किया।

बेटे का शव स्वदेश लाने की मांग

युवक के पिता ने बेटे को विदेश भेजने के लिए अपना घर तक गिरवी रख दिया था, लेकिन बदकिस्मती से उसकी मौत हो गई। विशाल का परिवार अब सरकार से अपने बेटे का शव स्वदेश लाने की मांग कर रहा है। विशाल की इस दर्दनाक मौत ने एक बार फिर उन खतरों को उजागर कर दिया है, जो लोग अवैध तरीकों से विदेश जाने के दौरान झेलते हैं।

Ambala NH 152D पर सड़क में बने गड्ढे दे रहे हादसों को न्यौता

Peepal Tree Calf Head Found : हिसार में पीपल के नीचे मिला बछड़े का सर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT