India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Police: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के बावजूद भ्रष्ट अधिकारियों के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला सोनीपत का है, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने हरियाणा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर और उसके साथी वकील को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
मामला सोनीपत के खरखोदा थाना का है, जहां गांव रोहणा निवासी जसकरण पर लड़ाई-झगड़े का मुकदमा दर्ज था। इस केस की जांच सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह कर रहा था। जसबीर ने गौरव नाम के वकील के जरिए जसकरण से केस से बाहर निकालने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जसकरण ने पहले 2 हजार रुपए गौरव को दिए, लेकिन बाकी पैसे देने से पहले उसने एसीबी को इस मामले की शिकायत कर दी।
एसीबी ने योजना बनाकर जाल बिछाया और जब गौरव को 48 हजार रुपए दिए जा रहे थे, तो टीम ने खरखोदा के एक निजी होटल से गौरव को रिश्वत के पैसों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गौरव की गिरफ्तारी के बाद एसीबी ने सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह को भी फोन कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर हिरासत में ले लिया। जसबीर ने एसीबी की कार्रवाई को गलत ठहराया, लेकिन टीम ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का फैसला किया है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीबी के इंस्पेक्टर सचिव कुमार ने बताया कि जसकरण ने शिकायत की थी कि सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह उसे केस से बाहर करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था, जिसमें से 2 हजार रुपए पहले दिए जा चुके थे। एसीबी ने सबूत जुटाकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और अब उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस घटना ने हरियाणा में भ्रष्ट अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जो सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को चुनौती दे रहे हैं।