India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Sexual Assault Case: हरियाणा में महिला पुलिस कर्मियों के यौन शोषण का मामला तूल पकड़ता जा रहा था, इसी बीच एक और मामला सामने आ गया जो काफी हैरान कर देने वाला है। दरअसल, निलंबित SDM को हिसार पुलिस द्वारा चतुर्थ श्रेणी की संविदा कर्मचारी का कथित रूप से यौन शोषण करने और उस पर जातिवादी टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके एक दिन बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस दौरान इस मामले को लेकर हिसार पुलिस के प्रवक्ता विकास कुमार ने कहा कि निलंबित हांसी के SDM कुलभूषण बंसल को गवाही के लिए उनके पूर्व निवासों हिसार, फतेहाबाद और जिला परिषद भवन ले जाया गया।
इस मामले को लेकर उन्होंने कहा, “उसके पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ। उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया था, जो आज खत्म हो गई और निलंबित अधिकारी को हिसार जेल भेज दिया गया। इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि पुलिस को उसे सुरक्षा देनी चाहिए। उन्होंने कहा, PWD के वरिष्ठ अधिकारी मुझ पर समझौता करने और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं और धमकी भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे आशंका है कि ये अधिकारी मुझे नौकरी से निकाल देंगे। PWD अधिकारी कह रहे हैं कि इस घटना से हमारे विभाग की बदनामी हुई है।
Faridabad News : विवाहिता ने लगाया फंदा, बेटा और बेटी भी मृत अवस्था में मिले
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हांसी के SDM के पद पर कार्यरत अधिकारी को 7 नवंबर को निलंबित कर दिया गया था। जन स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि SDM चार साल से भी ज्यादा समय से उसका यौन शोषण कर रहा था। उसने आरोप लगाया कि अधिकारी 2020 में फतेहाबाद में तैनात होने के दौरान उसे मालिश के लिए काम पर रखता था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि छह महीने पहले, आरोपी ने यौन संबंध बनाने की मांग की और जब उसने इनकार कर दिया, तो अधिकारी ने बंदूक की नोक पर उसके साथ मारपीट की और उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…