क्राइम

Haryana University: हरियाणा विश्वविद्यालय में पूर्व डीन का धरना जारी, शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी तक शिकायत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana University: केंद्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा (सीयूएच) के कानून विभाग की पूर्व डीन, प्रो. मोनिका मलिक, पिछले 49 दिनों से अपने अधिकारों के लिए धरने पर बैठी हैं। उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें जानबूझकर उत्पीड़ित किया और झूठे मामलों में फंसाया। यह धरना 17 अक्टूबर से जारी है और उन्होंने कहा है कि वे तब तक यह आंदोलन जारी रखेंगी, जब तक उनकी शिकायतों का समाधान नहीं हो जाता।

मोनिका मलिक ने बताया

प्रो. मोनिका मलिक का कहना है कि उनके साथ यह अत्याचार जुलाई 2021 में नए कुलपति के आने के बाद शुरू हुआ। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके कार्यालय को चोरी-छुपे खोला गया और उनके दस्तावेजों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके अलावा, उन्हें जरूरी कागजात भी नहीं दिए जा रहे हैं। प्रो. मलिक ने कई उच्च अधिकारियों, जैसे शिक्षा मंत्री, केंद्र सरकार और राष्ट्रीय महिला आयोग को इस मामले में शिकायत दी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।

Mundka Murder Case: मुंडका हत्याकांड स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ के बाद दो शूटरों को किया गिरफ्तार

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा

वहीं, विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि प्रो. मोनिका का मामला वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है, और इसलिए वे इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, प्रोफेसर सुनील कुमार ने कहा कि कोर्ट के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और इस मामले में कोई भी निर्णय कोर्ट के आदेशों के बाद ही लिया जाएगा। प्रो. मोनिका मलिक ने कहा कि वे अपने संघर्ष को जारी रखेंगे और विश्वविद्यालय प्रशासन से न्याय की उम्मीद करती हैं।

SPG Officials Panipat Visit : प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर एसपीजी के अधिकारियों ने किया दौरा, सुरक्षा को लेकर नहीं बरती जाएगी कोई कोताही 

Shruti Chaudhary

Share
Published by
Shruti Chaudhary

Recent Posts

Yamunanagar News : यमुनानगर में पुलिस और गैंगस्टर की मुठभेड़, गैंगस्टर को लगी गोली

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Yamunanagar News : यमुनानगर के गांव गोलनपुर के पास पुलिस…

10 hours ago