India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sexual Abuse Case: हरियाणा के जींद जिले में महिला पुलिसकर्मियों से जुड़े यौन शोषण के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर आरोप लगे हैं, जिसके बाद जांच तीन स्तरों पर शुरू की गई है। महिला आयोग की चेयरमैन रेणू भाटिया, हिसार से विशेष जांच टीम (एसआईटी) की टीम और फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी इस केस की तहकीकात कर रही हैं।
हिसार एसपी के निर्देशन में एएसपी राजेश मोहन की अध्यक्षता में एक एसआईटी टीम बनाई गई है जिसने जांच आरंभ कर दी है। इस बीच, आरोपों के घेरे में आए जींद के एसपी सुमित का तबादला अंबाला रेलवे पुलिस में किया गया है, और उनकी जगह झज्जर से दीपक सहारण को लाया गया है। मामले की शुरुआत एक चिट्ठी से हुई थी, जिसमें सात महिला पुलिसकर्मियों ने जींद सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए।
यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उच्च अधिकारियों तक पहुँचा। पत्र के अनुसार, आरोपियों पर पांच बड़े आरोप लगाए गए थे और चिट्ठी में सभी सात महिलाओं के हस्ताक्षर भी शामिल थे। हिसार एसआईटी टीम ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज की और जांच में कुछ नई जानकारियाँ सामने आई हैं। यह चिट्ठी ईमेल के जरिए कई अधिकारियों, महिला आयोग और मीडिया को भेजी गई थी, जिसमें ईमेल जींद के एक व्यक्ति के वाईफाई कनेक्शन से भेजा गया। पुलिस अब उस व्यक्ति की तलाश कर रही है ताकि मामले की तह तक पहुँचा जा सके।
फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी ने भी इस मामले में 100 से अधिक महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए हैं। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वहीं, जिस अधिकारी पर आरोप लगे हैं, उन्होंने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है और इसे उनके खिलाफ एक साजिश करार दिया है। महिला आयोग भी मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है, ताकि निष्पक्ष जांच के बाद सच सामने आ सके।