होम / Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे

• LAST UPDATED : September 19, 2024
  • 25 लाख रुपये की डिमांड करने का आरोप
  • छह लाख रुपये लेते पकड़े गए थे महिला तथा उसके साथी

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Honey Trap : सीआईए स्टाफ नरवाना ने हन्नी ट्रेप में मामले में लगभग सवा साल से फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। गांव चंदाना निवासी नरेंद्र ने 25 मई 2023 को शहर थाना नरवाना को  पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि नरवाना की एक महिला अपना गिरोह बना कर उसे हनी ट्रैप के मामले में फांस कर 25 लाख रुपयों की डिमांड कर रही है। जिसके आधार पर सीआईए की एक विशेष टीम का गठन किया गया।

Honey Trap : घटना के बाद से आरोपित भूमिगत था

महिला तथा उसके साथियों को पुलिस ने पीड़ित से छह लाख की किश्त लेते काबू किया था। पुलिस पूछताछ में गांव घासो निवासी विक्की का नाम सामने आया था। घटना के बाद से आरोपित भूमिगत था। पुलिस को पिछले सवा साल से आरोपित की तलाश थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि विक्की अपने घर आया हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विक्की को काबू कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Bike Thief Gang का भंडाफोड़, चोरी की 9 बाइक व एक बाइक का इंजन बरामद

Road Accident in Ambala : बाइक पर सवार होकर जा रहे थे पति-पत्नी, ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT