India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Crime: फरीदाबाद के एक बंद मॉल में दो शव मिलने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इनमें से एक शव की पहचान अविनाश के रूप में हुई है, जिसकी हत्या 12 अक्टूबर को की गई थी। पुलिस ने इस मामले में सोनू नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अविनाश की हत्या के बाद उसका शव मॉल में फेंक दिया था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सोनू ने जब पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया, तो उसे उस स्थान पर ले जाया गया जहाँ उसने शव फेंका था। वहीं, एक और कंकाल मिला, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले में तीन अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। अविनाश की हत्या का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और लोग इस मामले में पुलिस की कार्रवाई की ओर देख रहे हैं।
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि मॉल में मिले दूसरे शव का संबंध अविनाश के मामले से है या नहीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया है, ताकि जल्द से जल्द सही तथ्यों का पता लगाया जा सके। क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं, और लोग कानून व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, उम्मीद है कि पुलिस जल्दी ही अन्य शव की पहचान कर लेगी और मामले का खुलासा करेगी।
विशेषज्ञों ने दी हीटर, ब्लोअर व अंगीठी का कम इस्तेमाल करने की सलाह India News…
कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया बोले : मामले की जांच सीबीआई या हाईकोर्ट के सिटिंग जज…
सोनीपत व पानीपत की संयुक्त टीम ने बवाना दिल्ली से लिंग जांच करने के अपराध…
युवा शक्ति इतिहास को बदलने व भविष्य को रचने का रखती है सामर्थ्य : राज्यमंत्री…
सुसाइड से पहले युवक ने थी हेड कॉन्स्टेबल को कॉल, युवक बोला- फोन बेचकर रिश्वत…
बीसवांमील में एटीएम की उखाड़ी छत, लूटने का प्रयास विफल- गैस कटर से काटा गया…