India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Murder Case: फरीदाबाद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है । अजरौंदा सेक्टर-15A में होटल और जिम चलाने के मालिक निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। इस ह्त्या को अंजाम गांव के ही कुछ लोगों नेदिया है। गाँव के ही लोगों ने बुरी तरह से पीट पीट कर उसकी ह्त्या कर दी है। उसको बचाने आए उसके दो भतीजों को भी गंभीर रूप से पीटा गया व दिनी भी घायल हैं। इस घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार हैं, जिसे लगातार पुलिस ढूंढ रही है। आखिर ऐसा क्या हुआ जो उसयुवक को बुरी तरह पीटा गया?
Haryana Election 2024: शक्ति रानी शर्मा पहुंचीं रज्जीपुर, किए बड़े वादे, लोगों ने किया जोरदार स्वागत
दरअसल, इस हमले की वजह पैसों का लेन-देन बताया जा रहा है। इसी गांव में रहने वाले शिवम ने पुलिस को बताया कि उनके चाचा राजू शर्मा उर्फ राजेश शर्मा का गांव के ही कल्लू पंडत से पैसों का लेन-देन था। इसी बात को लेकर अक्सर इन लोगों के बीच बहस बाजी होती थी। उसने बताया कि देर शाम गांव के बाहर कल्लू पंडत ने उनके चाचा के साथ झगड़ा किया जैसे ही इस बात की सुचना मिली वैसे ही वह अपने भाई नरेश और विक्की को लेकर मौके पर पहुंचे। वहां चाचा के साथ कल्लू पंडत और अन्य कई युवक आपस में मारपीट कर रहे थे। इसके अलावा आरोपियों के हाथों में रॉड, लोहे के पाइप और डंडे मौजूद थे। जब भाई ने बचाने की कोशिश की तो उनके ऊपर भी ताबड़तोड़ हमले किए गए।
शिवम ने इस बात की जानकारी दी कि वो चाचा, भाई नरेश और विक्की को लेकर अस्पताल पहुंचे , अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने चाचा को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके दोनों भाई आइसीयू में भर्ती हैं। दोनों भाई भी गंभीर रूप से घायल हैं। मामले के जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण गोपाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। किसके किस पर पैसे थे, यह जांच के बाद ही पता लगेगा। अब आरोपियों की तलाश जारी है ।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News : करनाल यमुनानगर स्टेट हाइवे इंद्री के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Smriti Irani : शिक्षा सबसे बड़ा धन होता है। जिसको सहेज…
तंग मोड़ पर नहीं है संकेतक व रिफ्लेक्टर, अधिकांश मार्गो पर धुंधली हो चुकी है…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…