India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : शहर थाना पुलिस ने विवाहिता को धोखे से दवाई देकर अवैध रूप से गर्भपात करवाने पर नागरिक अस्पताल के नोडल अधिकारी की शिकायत पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ एमटीपी तथा पीएनडीटी एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नागरिक अस्पताल के नोडल अधिकारी डा. पालेराम को शहर थाना इलाके की एक महिला ने फोन कर शिकायत में बताया था कि उसने 28 मई माह में शर्मा नगर निवासी सचिन से प्रेम विवाह किया था। गत 28 अगस्त को उसकी माहवारी हुई थी। वह लगभग अढ़ाई माह की गर्भवती थी। ससुरालीजनों की प्रताड़ना के चलते उसने पुलिस को शिकायत दी हुई है। गत 11 नवंबर को ससुरालीजनों ने योजना के तहत उसे गर्भपात की दवाई खिला दी। जब वह घर की सफाई कर रही थी तो उसे दवाई का खाली रेपर मिला।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने ससुरालीजनों को बुलाया तो वे खाटू श्याम जाने की बात कह कर निकल गए। जिस पर पुलिस उसे वन स्टॉप सेंटर ले आई। जहां पर उसके पेट में दर्द हुआ और ब्लीडिंग शुरू हो गई। उसे नागरिक अस्पताल में दवाई दी गई। जब पेट का दर्द बंद नहीं हुआ तो उसे अल्ट्रासाउंड की सलाह दी गई। जिसकी रिपोर्ट में अधूरा गर्भपात बताया गया। जिसके चलते उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जिसके बाद उसका गर्भपात करवाया गया।
नागरिक अस्पताल के नोडल अधिकारी डा. पालेराम की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने महिला के पति सचिन, सास सुनीता, ननंद नेहा के खिलाफ एमपीटी, पीएनडीटी एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर थाना की जांच अधिकारी रीना ने बताया कि नागरिक अस्पताल के नोडल अधिकारी ने अवैध रूप से गर्भपात करवाने की शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Air Pollution: आंखों में जलन, एलर्जी और सांस की तकलीफ, रेवाड़ी सिविल अस्पताल की OPD में आए 1500 मरीज
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…