होम / Ambala News: ‘मैं भगवान के चरणों में जा रहा हूं’, मोबाईल में लिखा था मैसेज, 15 घंटे बाद तालाब में मिला लापता ध्रुव का शव

Ambala News: ‘मैं भगवान के चरणों में जा रहा हूं’, मोबाईल में लिखा था मैसेज, 15 घंटे बाद तालाब में मिला लापता ध्रुव का शव

• LAST UPDATED : September 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ambala News: ‘मैं भगवान के चरणों में जा रहा हूं’ ये थे ध्रुव के कुछ आखिरी शब्द । जैसे ही परिजनों ने मोबाईल में मैसेज देखा वैसे ही परिजन अपने चिराग की तलाश में निकल गए। काफी देर खोजने के बाद युवक का शव तालाब में मिला। युवक को दख परिजनों की हुई हालत खराब । दरअसल यह मामला अम्बाला का है । अम्बाला छावनी के बोह गांव स्थित तालाब में रविवार सुबह 20 साल के ध्रुव का शव मिला। परिजन एक दिन पहले लापता हुए ध्रुव की तलाश कर रहे थे। बड़े भाई ने जब घर में पड़ा ध्रुव का मोबाइल देखा तो उसमें लिखा था कि मैं भगवान के चरणों में जा रहा हूं। सन्देश देखने के बाद परिजन पूरी रात अपने बेटे को तलाश करते रहे । आखिर में महेश नगर थाने में भी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था।

  • तालाब में मिला युवक का शव
  • भाई ने पुलिस को दी जानकारी

Haryana Election 2024: राजनीति में कदम रखेंगे सुनील सांगवान, जेल अधीक्षक का पद छोड़ इस पार्टी की लेंगे सदस्यता

तालाब में मिला युवक का शव

तलाश करते करते गांव में बने तालाब के पास एक चप्पल दिखी । तो परिजनों ने डूबने की आशंका जताई थी।पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पोलिकर्मी घटना स्थल पर गोताखोरों संग पहुँचे । जब तालाब की तलाशी ली गई तो ध्रुव का शव तालाब में मिला। करीब 15 घंटे बाद मिले शव का फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर से पोस्टमार्टम करवाने के लिए छावनी नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। शव मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन अभी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, की आखिर ध्रुव ने यह कदम क्यों उठाया ।

Farmer Protest: आज शंभू बार्डर खोलने को लेकर सुनवाई, हरियाणा-पंजाब सरकार देगी कमेटी सदस्यों के नाम

भाई ने पुलिस को दी जानकारी

मोबाईल में मैसेज देखने के बाद ध्रुव के भाई ने पुलिस को शनिवार जानकारी दी । शिकायत देते हुए मृतक ध्रुव के भाई जतिन गुप्ता ने बताया कि उसका भाई शनिवार शाम 7 बजे से बिना कुछ बताए चला गया था। उसका फोन देखा तो उसमें लिखा हुआ था कि मैं भगवान के चरणों में जा रहा हूं। बताया जाता है कि मृतक के पिता अनिल कुमार ट्यूबवेल ऑपरेटर है। ध्रुव व जतिन गुप्ता दो ही भाई थे। इस मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है ।

Theft at goldsmith shop: चोरी करने के लिए छत में किया छेद, चोर लाखों रुपये की चांदी लेकर हुए फरार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT